2036 ओलंपिक को लक्ष्य बनाएं एथलीट - राजीव लोचन सिंह
मनन ढींगरा
ऋषिकेश। पी.एम श्री रा.इ.का. आई.डी.पी.एल. वीरभद्र के खेल मैदान में संपन्न मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना के द्वितीय चरण के बैटरी टेस्ट में ऋषिकेश के 40 वार्डों के 8 से 14 वर्ष आयु वर्ग के नौनिहाल खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं उक्त कार्यक्रम के संयोजक राजीव लोचन सिंह ने 2036 ओलंपिक को लक्ष्य बनाकर तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि देश के सभी छात्र-छात्राओं तथा युवाओं को भारत में होने वाले आगामी 2036 ओलम्पिक खेलों को लक्ष्य बनाकर पूरी लगन और निष्ठा के साथ तैयार रहना चाहिए और सभी खेल प्रशिक्षक भी यह लक्ष्य बनाकर छात्रों को तैयारी कराए कि जिससे हमारा देश सर्वाधिक मैडल जीत कर अंक तालिका में प्रथम स्थान पर आ सके ।
द्वितीय चरण के बैटरी टेस्ट में श्री भरत मंदिर इंटर कालेज में आयोजित प्रथम चरण के बैटरी टेस्ट से चयनित 120 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
ऋषिकेश नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों से आए इन खिलाड़ियों द्वारा उपरोक्त बैटरी टेस्ट में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना के प्रति उत्साह दिखाया गया।
पी.एम श्री रा.इ.का. आई.डी.पी.एल. वीरभद्र ऋषिकेश के शारीरिक शिक्षक एवं उक्त आयोजन के सहसंयोजक पंकज सती द्वारा अवगत कराया गया कि द्वितीय चरण से प्रत्येक आयु वर्ग में 6-6 बालक व 6-6 बालिकाओं का चयन जनपद स्तर हेतु किया गया है।
इस अवसर पर नगर निगम खेल समन्वयक ऋषिकेश चन्द्रपाल सिंह शारीरिक शिक्षक रा.उ.मा.वि. पशुलोक, सह समन्वयक विकास नेगी शारीरिक शिक्षक श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज, इन्दु काला एवं सुनीता रावत शारीरिक शिक्षिका रा.बा.इ.का. ऋषिकेश, मोनिका चौहान शारीरिक शिक्षिका हरीशचंद्र इंटर कॉलेज, पूनम विष्ट शारीरिक शिक्षिका एस.डी.एस. इंटर कॉलेज, नवीन कंडवाल फुटबॉल प्रशिक्षक खेल विभाग, प्रवीन रावत एथलेटिक्स प्रशिक्षक खेल विभाग, शुभम पाल हॉकी प्रशिक्षक खेल विभाग, गीता खो-खो प्रशिक्षक, अनिल गुंंसाई स०अ० रा.उ.मा.वि. टी.एच.डी.सी. ऋषिकेश,पूनम, प्रियंका आदि ने निर्णायक के दायित्वों का निर्वहन किया।
इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह रावत, दिवाकर नैथानी, सुशील रावत, हरेंद्र सिंह राणा, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक प्रशिक्षक एवं खिलाड़ियों के अभिवावक उपस्थित रहे।