सिडकुल पुलिस ने 80 किलो गौमांस के साथ गौकशी का आरोपी दबोचा
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मुरली शर्मा
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र दौराने गस्त सूचना मिली कि ग्राम हजारा गांन्ट मे मुनसार, जमशेद और हैदर ने मिलकर हजारा ग्रांट के जंगल में गौकशी की है।
उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पंहुची तो तीन व्यक्ति जो गौकशी कर रहे थे,जिनमें से दो व्यक्ति मौके से भाग गए और एक आरोपी मुनसार पुत्र मांगी निवासी ग्राम हजाराग्रांट थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार को 80 किलो संदिग्ध गोमांस और काटने के उपकरण सहित धर दबोचा। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस टीम
1.थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी
2.उ0नि0शैलेंद्र ममगई
3-अ0उ0नि हरिश्चंद्
4-कांस्टेबल मनीष।