सरस्वती विद्या मंदिर भेल में लोकार्पण एवम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। 10 अप्रैल 2025 को सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज से0 2 भेल रानीपुर हरिद्वार में नये भवन स्वामी विवेकानंद परिसर का लोकार्पण तथा मेधावी छात्र छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन धूम धाम से किया गया। सर्वप्रथम नए भवन में लोकार्पण से पूर्व यज्ञ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमान पुष्कर सिंह धामी(मा0 मुख्यमंत्री, उत्तराखंड), डॉ शैलेंद्र जी (प्रान्त प्रचारक, उत्तराखंड,आरएसएस), विशिष्ट अतिथि श्रीमान आदेश चौहान जी(विधायक, रानीपुर, हरिद्वार), डॉ शिवशंकर जायसवाल(विद्यालय अध्यक्ष), अजय शर्मा( विद्यालय प्रबंधक), रोहित भाटिया(कोषाध्यक्ष), लोकेंद्र दत्त अंथवाल(विद्यालय प्रधानाचार्य) ने सामुहिक रूप से माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की बहिनें कशिश एवम सोनाक्षी ने किया। किइस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री जी एवम विशिष्ट अतिथि विधायक रानीपुर एवम प्रधानाचार्य जी ने नए भवन का उद्घाटन किया और छात्रों को प्रेरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य जी सभी अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय में आये अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य लोकेन्द्र दत्त अंथवाल जी ने करवाया तथा सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें गंगा अवतरण लघु नाटिका, महाभारत, शिवाजी एक वीर योद्धा, नारी सशक्तिकरण, गढ़वाली गीत, झांसी की रानी आदि लघु नाटिकाओं ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रबंधक अजय शर्मा जी ने विद्यालय की आख्या प्रस्तुत की। आपने कहा कि विद्यालय के लिए विचार 1977 में प्रारंभ किया गया तथा 1978 से भूमि पूजन की नींव रखी गई तथा 1979 में विद्यालय प्रारंभ हुआ। जिसमे 1981 में जूनियर, 1993 में हाईस्कूल तथा 2004 में कक्षा 12 तक कि मान्यता मिली। वर्तमान में 2500 छात्र छात्राये विद्यालय में अध्ययनरत है। विद्यालय में हर वर्ष बोर्ड उत्तराखंड की मेरिट सूची में भैया बहिनें स्थान लाते हैं । अब तक कुल 85 भैया बहिनें मेरिट सूची में स्थान ले चुके हैं। कार्यक्रम के अगले चरण में माननीय विधायक आदेश चौहान जी ने कहा कि युवा उत्तराखंड का युवा मुख्यमंत्री ने नाम रोशन कर दिया है यह मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस विद्यालय की नींव में कुछ श्रम योगदान किया है मुझे खुशी है कि हमारे विद्यालय के भैया बहन उत्तराखंड मैरिट में स्थान पाते हैं मैं माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने दंगा विरोधी कानून ucc कानून पारित किया और उत्तराखंड प्रान्त में रोजगार के नए अवसर लाये।
कार्यक्रम में शैलेंद्र जी ने कहा कि विद्या भारती के समस्त स्कूलों में शिक्षा संस्कार अनुशासन देखने को मिलता है मुझे खुशी है कि विद्या भारती के सभी विद्यालयों में अब अंग्रेजी माध्यम और हिंदी मध्यम दोनों व्याप्त हो चुके हैं अब विद्या भारती मैं नई तकनीक के द्वारा स्मार्ट क्लास का आयोजन सभी विद्यालयों में हो रहा है।मा0 मुख्यमंत्री जी एवम विधायक जी ने मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जिसमें 2024 में यूसुफ सिद्दकी(97.8) प्रदेश में 9 वां स्थान, शिवांश श्रीवास्तव(96.4%) प्रदेश में 16वां स्थान, वंशिका धीमान(95.8%) प्रदेश में 19वां स्थान, अस्मित पांडेय(95.8%) प्रदेश में 19वां स्थान, आस्था ने प्रदेश में 24वां स्थान , मेधावी हाईस्कूल 2023 में कशिश कांडपाल ने प्रदेश में 5वां स्थान, हर्षित त्रिपाठी प्रदेश में 16वां स्थान तथा इंटरमीडिएट में कुमकुम जोशी ने प्रदेश में 22वां स्थान तथा विद्यालय की आचार्या श्रीमती नेहा जोशी ने अखिल भारतीय आचार्य पत्र वाचन प्रतियोगिता में सत्र 2024-25 में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही विद्यालय की आचार्या सुनमी चौहान एवम अंजलि शर्मा को संस्कृति ज्ञान परीक्षा ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी ने विद्यालय की नए भवन तथा पांच स्मार्ट क्लास के प्रारंभ होने पर सभी को बधाई दी और विद्यालय के तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की। आपने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक शाखा विद्या भारती ने विद्यालय के रूप में एक छोटा सा पौधा लगाया था वह पौधा आज बट वृक्ष बन चुका है आज विद्या भारती के स्कूल किसी भी अन्य स्कूलों की तुलना में कम नहीं है आज विद्या भारती के प्रत्येक स्कूल में सभी सुविधाएं व्याप्त हैं चाहे वह हिंदी एवम अंग्रेजी माध्यम को लेकर हो चाहे नई तकनीकी के प्रयोग को लेकर हमेशा से आगे रही है। हमारी सरकार ने प्रदेश में सबसे पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करी उत्तराखंड में 13 जनपदों में 500 वर्चुअल कक्षाएं भी चल रही है। आपने कहा कि हमें पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी अपनाना चाहिए खेलों को मनोरंजन के लिए ना खेले बल्कि अपने करियर को बनाने के लिए भी खेल खेलना चाहिए हमने नकल माफिया के विरोध नकल विरोधी कानून बनाया है जिससे आप प्रदेश में कोई भी परीक्षा हो चाहे वह प्रतियोगी परीक्षाओं चाहे सामान्य नकल विहीन परीक्षा होती है प्यारे बच्चों आप समय के महत्व को समझें समय का सदुपयोग करें गुरुजनों का आदर करें कोई भी कम करें उसे पूर्ण मनोयोग से करें। अपने विद्यालय को एक हाल तथा एक प्रशासनिक भवन के निर्माण के लिए भी सहयोग की सहमति दी है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय अध्यक्ष डॉ शिव शंकर जायसवाल जी ने विद्यालय में उपस्थित सभी अभ्यगतों का विद्यालय आगमन पर धन्यवाद और आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में प्रवीण कुमार, रुद्र प्रताप शास्त्री ,तारा दत्त जोशी, दीपक कुमार, अमित कुमार, संजय गुप्ता, हेमा जोशी, मंगलराम, भानु प्रताप, हरीश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।