उत्तराखंड क्रांति दल ने 24 अक्टूबर को तांडव रैली के लिए मांगा समर्थन
उत्तराखंड क्रांति दल ने 24 अक्टूबर को तांडव रैली के लिए मांगा समर्थन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सुनील सोनकर
मसूरी।उत्तराखंड क्रांति दल के नेतृत्व में आगामी 24 अक्टूबर को देहरादून में भू कानून व मूल निवास लागू करने की मांग को लेकर तांडव रैली निकाली जायेगी जिसको लेकर मसूरी के शहीद स्थल पर उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा बैठक का आयोजन कर मसूरी आकर विभिन्न संगठनों से समर्थन मांगा। इस मौके पर केंद्रीय महासचिव उक्रांद समीर मुण्डेपी वह शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड बनने के बाद बाहरी लोगों ने प्रदेश के ज्यादा जमीन खरीद ली है वह पहाड़ों से लगातार पलायन हो रहा है। जिसके लिए सख्त भू कानून व मूल निवास का होना जरूरी है। उन्होने कहा कि यूकेडी अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 24 अक्टूबर को देहरादून में तांडव रैली करने जा रही है। इस दौरान यूकेडी सीएम आवास का घेराव भी करेगी। उन्होने कहा कि देश के संविधान के अनुसार उत्तराखंड राज्य में भी मूल निवास की प्रक्रिया वर्ष 1980 के आधार पर बहाल की जाए। साथ ही कहा कि अब तक जारी स्थाई निवास प्रमाण पत्रों की समीक्षा की जाए और उत्तराखंड राज्य की परिधि में निवास करने वाले सभी नागरिकों पर यह व्यवस्था लागू होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की सभी हिमालयी राज्यों की भांति उत्तराखंड राज्य में भी अनुच्छेद 371 की विशेष व्यवस्था के अंतर्गत सख्त भू कानून लागू हो। उन्होंने कहा कि सरकार सदन में विपक्ष की ओर से समान नागरिक संहिता के बिल को प्रवर समिति को भेजे जाने के अनुरोध को ठुकरा कर आनन-फानन में 9 नवंबर को लागू करने जा रही है। हम इसका विरोध करते हैं तथा सरकार से माग करते हैं कि उक्त फैसले को वापस ले तथा राज्य के सभी राजनीतिक दली व सामाजिक संगठनों के साथ परिचर्चा के बाद ही लागू करे। उन्होने कहा कि विधानसभा में पारित विधेयक व जनभावनाओं के अनुरूप गैरसैण में राजधानी संबंधित शेष कार्य द्रुतगति से पूर्ण कराकर गैरसैंण को राज्य की स्थाई राजधानी घोषित किया जाए तथा राज-काज के समस्त कार्य वहीं से संचालित हो। साथ ही कहा कि उत्तराखंड की परिधि के अंतर्गत स्थित सभी परिसंपत्तियों को उत्तर प्रदेश के अधिकार क्षेत्र से मुक्त करते हुए मूल राज्य विधेयक में किए गए सभी 29 संशोधनों को निरस्त किया जाए। उक्रांद मसूरी के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सेमवाल ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस के लोग भी सख्त भूकानून व मूल निवास का समर्थन कर रहे है लेकिन सामने नहीं आ पा रहे हैं उन्होंने कहा कि तांडव रैली के लिए बड़ी संख्या में संगठनों का समर्थन मिल रहा है व मसूरी से 24 अक्टूबर को बड़ी संख्या में लोग रैली में शामिल होने वाहनों से जायेंगे जिसकी व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी कमल भंडारी, केंद्रीय महासिचव उक्रांद समीर मुण्डेपी, मजदूर संघ अंध्यक्ष रणजीत चौहान महामंत्री संजय टम्टा, श्रीपति कंडारी, राजेंद्र कंडारी सहित लोग मौजूद रहे।