भागीरथी कला संगम द्वारा चौरास पुल पर चलाया गया स्वच्छता अभियान
भागीरथी कला संगम द्वारा चौरास पुल पर चलाया गया स्वच्छता अभियान सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। आज 20 अक्टूबर 2024 को भागीरथी कला संगम के बैनर तले संस्था के द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान संस्था के सभी जुझारू सदस्यों के द्वारा घस्या महादेव से आगे बांई तरफ पक्का पुल पर जो थापली,गढ़वाल विश्वविद्यालय परिसर चौरास को जाता है गहन सफाई अभियान चलाकर कुछ सफाई की गई कुछ इसलिए कहा गया कि गंदगी इतनी मात्रा में है कि एक बार सम्पूर्ण पुल साफ नही हो सकता,जानवरों के द्वारा फैलाया गोबर बहुत अधिक मात्रा में था,इसके अतिरिक्त प्लास्टिक रैपर,खाली बोतलें,प्लास्टिक बैग और अन्य यूजलैस कचरा इधर-उधर फेंका मिला जिसको साफ-सफाई करने में बहुत मशक्कत करनी पड़ी और कूड़े का निस्तारण किया गया। समस्त क्षेत्र की जनता से सहयोग करने की अपील की गई है। भागीरथी कला संगम के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बड़थ्वाल ने कहा की जो भी सुबह-शाम को घूमने आते है वे लोग कृपया कूड़ा इधर-उधर ना फैलाएं अपने नगर को स्वच्छ रखें यह हमारी जिम्मेदारी है, एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएं,शहर को स्वच्छ रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है,कूड़ा इधर-उधर ना फैलाएं,पर्यावरण संरक्षण करें। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बड़थ्वाल,मदन गडोई,मुकेश नौटियाल,भगत बिष्ट,संजय कोठरी,रवि पुरी,रमेश थपलियाल,हरेंद्र तोमर,दीनबंधु सिंह आदि सदस्य गण मौजूद रहे।