नशा उन्मूलन प्रभारी चमोला ने थानाध्यक्ष श्रीनगर के साथ की बैठक
नशा उन्मूलन प्रभारी चमोला ने थानाध्यक्ष श्रीनगर के साथ की बैठक
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। नशा उन्मूलन प्रभारी अखिलेश चंद्र चमोला द्वारा मणि भुषण श्रीवास्तव थानाध्यक्ष श्रीनगर गढ़वाल के साथ एक बैठक आहूत की गई। कैबिनेट शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत की पहल "नशा मुक्त शहर-नशा मुक्त गांव" उत्तराखंड देवभूमि के लक्ष्य की पूर्ति के संदर्भ में नशा उन्मूलन प्रभारी अखिलेश चंद्र चमोला द्वारा विस्तृत रूप से चर्चा परि चर्चा की गई। युवाओं में मादक पदार्थों के बढ़ते प्रचलन पर चिंता व्यक्त की, गई। इस बात पर बल दिया गया कि बच्चों को बचपन से ही संस्कारवान बनाया जाना बहुत जरूरी है। हम सबको भावी पीढ़ी के सम्मुख अपने आदर्श प्रस्तुत करने होंगे। युवाओं में नैतिक मूल्यों की स्थापना के लिए उन्हें देश के महापुरुषों के प्रेरक प्रसंगों से परिचित कराना होगा। जिसे वे नशे से दूर रहकर अपने लक्ष्य को सरलता से प्राप्त कर सके। अपनी ऊर्जा सकारात्मक कार्यो में लगा सके। थानाध्यक्ष मणि भूषण श्रीवास्तव ने नशा उन्मूलन प्रभारी अखिलेश चंद्र चमोला के कार्यों की सराहना करने के साथ ही अपने स्तर से सहयोग करने की बात भी कही।