आरडब्ल्यूडी और रोडवेज चार माह से शुरु नहीं कर पाये पार्किंग--कंडारी
आरडब्ल्यूडी और रोडवेज चार माह से शुरु नहीं कर पाये पार्किंग--कंडारी सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर शहर के लिए रोडवेज बस अड्डे पर पर पार्किंग विगत चार माह से बंद पड़ी है। जिसको खुलवाने के लिए प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने उप जिलाधिकारी श्रीनगर को ज्ञापन देकर जल्द संबंधीत विभागों से जल्द पार्किंग की सुविधा बहाल करने की मांग उठाई है। प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी ने कहा कि आरडब्लूडी और रोडवेज की लापरवाही के कारण विगत चार माह पहले उद्घाटन हुए पार्किंग की सुविधा आज भी बंद पड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने शहर के लिए पार्किंग की सुविधा दी थी,किंतु विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते पार्किंग की सुविधा नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ जिलाधिकारी पौड़ी को कार्यवाही करनी चाहिए। कहा कि शहर में बड़ी संख्या में गढ़वाल भर से लोग खरीददारी के लिए आती है। जबकि बैकुंठ चतुर्दशी मेला भी 14 नवम्बर से शुरु होने वाला है। ऐसे में रोडवेज की पार्किंग नहीं खुलने से लोगों को पार्किंग की असुविधा हो रही है। उन्होंने उप जिलाधिकारी से जल्द संबंधीत विभागों से जनता हित में पार्किंग खुलवाने की मांग उठाई है। ज्ञापन देने वालों में जिला व्यापार मंडल के महामंत्री दिनेश पंवार,भाजपा मंडल के मीडिया प्रभारी विपेन्द्र बिष्ट आदि ने जनता से जुड़े विकास कार्यो में लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही की मांग उठाई है।