मस्जिद में जाकर मुस्लिम समाज के साथ अभ्रदता करने पर मुकदमा दर्ज, एक गिरफतार
मस्जिद में जाकर मुस्लिम समाज के साथ अभ्रदता करने पर मुकदमा दर्ज, एक गिरफतार
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सोनकर सोनकर
मसूरी।पहाड़ों की रानी मसूरी में शनिवार की देर शाम को दो युवकों द्वारा नषे की हालत में लाइब्रेरी मस्जिद में नवाज के समय घुस गए और मुस्लिम समाज के खिलाफ अपशब्द बोलकर उनको ठेस पहुंचाने का काम किया जिसको लेकर देर रात को ही मुस्लिम समाज के लोग मसूरी कोतवाली पहुंचकर दोनों युवकों के खिलाफ शिकायत की और कठोर कार्यवाही की मांग गई जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार को एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है उसके खिलाफ 126/135/170 बी,एन.एन.एस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर किया गया है वहीं दूसरे युवक के स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण उसे मसूरी के उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है और पुलिस की निगरानी में उसका इलाज किया जा रहा है।
मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि मुस्लिम समाज के साथ की गई अभद्रता को लेकर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की गई है जिसके तहत अनिकेत अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दूसरा कपिल राणा का पुलिस की निगरानी में उप जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है उन्होंने कहा कि मसूरी शहर का माहौल किसी भी हाल में खराब नहीं करने दिया जाएगा । उन्होने मसूरी में सभी कें समुदाय के लोग आपस में भाईचारे से रहते हैं परंतु कुछ सामाजिक तत्व माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं जिसको किसी भी हाल में होने नहीं दिया जाएगा उन्होंने कहा कि दोनों समुदाय के लोग कोतवाली आए थे और आपस में दोनों समुदाय के लोगो में किसी प्रकार का मनमुटाव नहीं है परंतु पुलिस ने दोनों युवकों के द्वारा की गई घटना को गंभीरता से लेते हुए दोनों के खिलाफ मुकदमा कर दिया गया है व दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।