दो बालकों को किया एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने रेस्क्यू
मायूस चेहरों पर लगातर मुस्कान बिखेरती
दो बालकों को किया एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने रेस्क्यू
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी/पीयूष सूरी
हरिद्वार।एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार की ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा जनपद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस महानिरीक्षक(अपराध एवं कानून व्यवस्था) उत्तराखण्ड, के आदेशानुसार प्रदेश भर में चलाए जा रहे दो महीने के ऑपरेशन स्माइल अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ( आई.पी.एस) , हरिद्वार के दिशा निर्देशन में/ पुलिस उपाधीक्षक नगर जूही मनराल (नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल ) के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के प्रभार में ऑपरेशन स्माइल टीम हरिद्वार(AHTU) द्वारा नगर क्षेत्र हरिद्वार के विभिन्न स्थानों पर गुमशुदा तलाश अभियान चलाया गया जिसमें दो बालकों को विभिन्न स्थानों रेस्क्यू किया गया जिसमें एक बालक द्वारा अपना नाम अजूबर पुत्र स्वर्गीय कासिम,उम्र 13वर्ष निवासी गजरौला,बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया उक्त बालक लगभग एक सफ्ताह पूर्व रेल के माध्यम से घर से बिना बताए निकल गया था जोकि पहले दिल्ली भी गया था बालक को रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर यात्रियों से पैसे व खाने का समान मांगते समय अत्यंत दयनीय अवस्था में रेस्क्यू किया गया।दूसरे बालक द्वारा अपना नाम रोहित पुत्र लक्की उम्र 7वर्ष बताया उक्त बालक अपने परिवार और निवास स्थान के विषय में कोई भी जानकारी नहीं दे पाया है बालक को थाना श्यामपुर क्षेत्र से लावारिश अवस्था में रेस्क्यू किया गया।प्रभारी निरीक्षक केआदेश अनुसार दोनों बालकों को चिकित्सा परीक्षण उपरांत बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत कर खुला आश्रय गृह कनखल में संरक्षण दिलवाया गया है बालकों द्वारा दी जानकारी के आधार पर परिजनों की तलाश एवं संपर्क की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।ऑपरेशन स्माइल टीम AHTU में मुख्य आरक्षी विनीता सेमवाल,आरक्षी गीता देवी,आरक्षी बबीता,आरक्षी दीपक चंद शामिल रहे।