श्री स्वामी भूमानंद सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल ने लास्ट स्टेज कैंसर मरीज को दिया जीवन दान
श्री स्वामी भूमानंद सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल ने लास्ट स्टेज कैंसर मरीज को दिया जीवन दान
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी/पीयूष सूरी
हरिद्वार।श्री स्वामी भूमानंद सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में 76 वर्षीय विजय (नजीबाबाद) आये। जो कि अपनी बीमारी के चलते लंबे समय से परेशान थे यहां तक की उन्होंने अच्छे अच्छे अस्पताल में डॉक्टर से सलाह मशवरा भी किया लेकिन सभी डॉक्टरों का कहना था कि कैंसर काफी ज्यादा बढ़ गया है जिसका इलाज अब संभव नहीं है। मरीज काफी उम्मीद के साथ उत्तराखंड आया और श्री स्वामी भूमानंद हॉस्पिटल के क्रेनियो मैक्जिलोफेशियल सर्जन डॉ. आदित्य को अपनी बड़ी बीमारी के बारे में बताया। डां आदित्य ने डॉ अंकित ( ईएनटी विशेषज्ञ ) के साथ मिलकर मुंह एवं गले से पूरा कैंसर निकाला जिसमें 8 घंटे की जटिल सर्जरी चली। कैंसर लास्ट स्टेज से आगे निकल गया था और केरोटिड आर्टरी भी कैंसर से जुड़ चुकी थी । जो कि दिमाग में खून सप्लाई करती है। ऑपरेशन काफी जटिल था लेकिन इसके बावजूद डॉ. आदित्य और डॉ. अंकित ने इसको सफल बनाने का पूरा प्रयास किया। सर्जरी में एनेस्थीसिया डॉ शरद कौशिक एवं ओटी स्टाफ ने अपना पूरा योगदान दिया।ऑपरेशन के बाद मरीज ने डॉ. आदित्य ( क्रेनियो मैक्जिलोफेशियल सर्जन ) डॉ. अंकित और साथ ही श्री स्वामी भूमानंद हॉस्पिटल के समस्त प्रशासन का भी दिल से आभार व्यक्त किया ।