ब्रेकिंग न्यूज़
1 . ड्रग्स-फ्री देवभूमि मिशन के अन्तर्गत सलेमपुर महदूद में हुआ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित 2 . उत्तराखंड क्रांति दल ने 24 अक्टूबर को तांडव रैली के लिए मांगा समर्थन 3 . पट्टे की जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए न्याय की लगायी गुहार 4 . पट्टे की जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए न्याय की लगायी गुहार 5 . उत्तराखंड राज्य स्तरीय विद्यालय शिक्षा योग प्रतियोगिता संपन्न 6 . शिव शक्ति मां भगवती जागरण समिति द्वारा 26 अक्टूबर को आयोजित होगा मां भगवती का जागरण 7 . भाजपा महानगर शक्ति केंद्र संयोजक दीपावली शुभकामनाएं मिलन कार्यक्रम हुआ आयोजित 8 . अवैध खनन को रोकने के लिए नियमित रूप से निरीक्षण करें--जिलाधिकारी 9 . मसूरी में 5 दिवसीय कॉस्को क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ 10 . भाजपा सरकार ने केदारनाथ यात्रा को किया प्रभावित, लोग रहे परेशान: विक्रम सिंह नेगी 11 . जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा खिर्सू में किया गया बहुउद्देशीय/जागरूकता शिविर का आयोजन 12 . पुलिस के वीर जवानों को ‘स्मृति दिवस’ के उपलक्ष में पुलिस लाइन पौड़ी में दी गयी श्रद्धांजलि 13 . आनंदा इंटरनेशनल स्कूल में विश्व आयोडीन अल्पता विकार रोकथाम पर जन-जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित 14 . सरकार अशासकीय विद्यालयों के राजकीयकरण को तैयार--डॉ.धन सिंह रावत 15 . प्रदेश में तैराकी में कीर्तिमान हासिल करने वाला का हुआ सम्मान 16 . गौ सेवा परमो धर्म के तहत रोटरी क्लब अलकनंदा वेली द्वारा गौ ग्रास भंडारे का किया आयोजन 17 . आनंदा इंटरनेशनल स्कूल में विश्व आयोडीन अल्पता विकार रोकथाम पर जन-जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित 18 . आरडब्ल्यूडी और रोडवेज चार माह से शुरु नहीं कर पाये पार्किंग--कंडारी 19 . देहरादून में सीनियर सिटीजन सेल जल्द सुचारू रूप से किया जाए शुरू:देवेन्द्र पाल सिंह मोंटी 20 . मेडिकल कॉलेज में जील प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का हुआ आयोजन 21 . श्री स्वामी भूमानंद सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल ने लास्ट स्टेज कैंसर मरीज को दिया जीवन दान 22 . दो बालकों को किया एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने रेस्क्यू 23 . महर्षि वाल्मीकि की शोभायात्रा का नव युवक जागृति मंच के पदाधिकारियों ने किया भव्य स्वागत 24 . उप जिलाधिकारी ने टैंकर्स से तेल चोरी करते हुए 2 व्यक्तियों को मौके से पकड़ा 25 . अग्रवाल प्रशिक्षण एंव समाज सेवा संस्थान ने धूमधाम से मनाया करवा चौथ पर्व 26 . TSKI 5वाँ ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप हुआ आयोजित 27 . मस्जिद में जाकर मुस्लिम समाज के साथ अभ्रदता करने पर मुकदमा दर्ज, एक गिरफतार 28 . भागीरथी कला संगम द्वारा चौरास पुल पर चलाया गया स्वच्छता अभियान 29 . आत्मनिर्भर देश निर्माण की रीड है नई पीढ़ी:-सुनील सेठी 30 . पुष्कर काला को सह चुनाव अधिकारी बनाए जाने पर भाजपाईयों ने जताया आभार 31 . नशा उन्मूलन प्रभारी चमोला ने थानाध्यक्ष श्रीनगर के साथ की बैठक 32 . सत्य किशोरी मेमोरियल के तहत "रन भुला-रन भुली" दो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन 33 . एमबीबीएस छात्रों की स्पोर्ट्स एवं कल्चर वार्षिक प्रतियोगिता का शुभारंभ 34 . उत्तराखंड कांग्रेस सहप्रभारी का गंगाजली व हरकी पैड़ी का चित्र भेंटकर कांग्रेसियों ने किया स्वागत 35 . प्रतियोगिता में भागीदारी से बढ़ता है आत्म विश्वास ः शैफाली पण्ड्या 36 . आरएसएस स्वयंसेवको ने गंगा से निकाला कचरा 37 . मुनि की रेती पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चलाया गया चेकिंग अभियान 38 . राकेश गिरि बने भाजपा के राज्य सह चुनाव अधिकारी 39 . दून इंटरनेशनल स्कूल व निर्मला आश्रम दीपमाला स्कूल में होगी खिताबी भिडंत 40 . बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मनाया विकास वर्मा का जन्मदिन 41 . लेखक गाँव में बाल कवि काव्य-पाठ की प्रतियोगिता का किया गया आयोजन 42 . मुख्यमंत्री को पिटकुल प्रबंध निदेशक ने सौंपा 11 करोड़ का लांभांश चेक 43 . इंद्रलोक कॉलोनी की मुख्य सड़क के निर्माणकार्य का विधायक आदेश चौहान किया शुभारंभ 44 . नगर विधायक मदन कौशिक ने फीता काटकर किया महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा का शुभारंभ 45 . सत्यापन अभियान के दौरान कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में 20 मकान मालिकों पर ठोका जुर्माना 46 . सूर्यवंशी महाराजा अग्रसेन जी द्वारा दिये संस्कार व मार्गदर्शन का वैश्य समाज परिवार पूर्णतया पालन करता है:राकेश गोयल 47 . राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ का कार्य बहिष्कार 15 दिन के लिए हुआ स्थगित 48 . आत्मरक्षा ओर निसहाय की रक्षा ही जीवन का कर्तव्य -सुनील सेठी 49 . बुजुर्ग के कराए नेत्रदान 50 . तरुण हिमालय संस्था कराएगी सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता

सिंचाई विभाग ने भारी सुरक्षा के बीच हटाई सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी मजार

सिंचाई विभाग ने भारी सुरक्षा के बीच हटाई सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी मजार

सबसे तेज़ प्रधान टाइम्स

नसीब कुरैशी/आसिफ अली 


हरिद्वार। राजपुर में टिहरी बांध परियोजना पुनर्निवास मंडल सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी मजार नुमा धार्मिक संरचना भारी सुरक्षा की बीच हटाई गई।

राजपुर में टिहरी बांध परियोजना पुनर्निवास मंडल ऋषिकेश सिंचाई विभाग की जमीन पर बने मजार नुमा धार्मिक संरचना को हटाया गया 

वहीं प्रदेश में अवैध अतिक्रमण पर एक्शन को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि अवैध अतिक्रमण में संलिप्त निर्माण चाहे किसी भी धर्म का हो उसे हटाया जाएगा

उत्तराखंड के हरिद्वार में प्रशासन ने सरकारी जमीन पर किए गए अवैध निर्माण पर कार्रवाई की ही है. इसी क्रम में टिहरी बांध परियोजना पुनर्निवास मंडल ऋषिकेश सिंचाई विभाग की जमीन पर बने मजार नुमा को हटा दिया गया है. 

वहीं प्रदेश में अवैध अतिक्रमण पर एक्शन को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि अवैध निर्माण चाहे किसी भी धर्म का हो उसे हटाया जाएगा.

डीएम हरिद्वार कर्मेंद्र सिंह के निर्देश के बाद एसडीएम अजयवीर सिंह के नेतृत्व में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ राजपुर में बड़ी कार्यवाही, हरिद्वार जिला प्रशासन ने एसडीएम सदर हरिद्वार अजयवीर सिंह के नेतृत्व रानीपुर कोतवाली क्षैत्र के राजपुर में टिहरी बांध परियोजना पुनर्निवास मंडल ऋषिकेश सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाई गई अवैध मजार नुमा धार्मिक संरचना को हटाया दिया गया है. 

राजपुर सहित हरिद्वार बहादराबाद इत्यादि क्षैत्रो में अतिक्रमण की समस्या और जमीनी हकीकत

उत्तराखंड में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण की समस्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। खासकर, सिंचाई विभाग, टिहरी बांध परियोजना पुनर्निवास मंडल ऋषिकेश सिंचाई विभाग,वन विभाग, राजस्व विभाग और केंद्र सरकार की भूमि पर अवैध रूप से हजारों नहीं, बल्कि लाखों लोग बस गए हैं। और सुरक्षा कवच के लिए धार्मिक संरचना खड़ी करके विवादित माहौल खड़ा करने का बड़ा ऐजंडा चर्चाओं में हैं राजपुर जैसे मुस्लिम धार्मिक संरचना के दबाव में इस तरह अवैध कब्जे के कारण राज्य की डेमोग्राफी तेजी से बदल रही है, जो एक राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक चुनौती बन गई है। 

सीएम धामी की चिंता सही साबित हो रही है क्योंकि सरकारी मशीनरी के पास इस अतिक्रमण को हटाने के लिए अब भरपूर पावर दे दी गई है, फिलहाल डीएम हरिद्वार कर्मेंद्र सिंह सहित अजयवीर सिंह एसडीएम सदर हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोभाल सहित हरिद्वार जनपदीय अधिकारियों की टीम जिलों में इस अभियान को लेकर अलर्ट मोड़ पर है

राजपुर सहित पांच पुरी गढ़ मीरपुर में क्या और क्यों हुआ टिहरी बांध परियोजना पुनर्निवास मंडल ऋषिकेश सिंचाई विभाग और यूपी सिंचाई विभाग, सिंचाई विभाग हरिद्वार की जमीनों पर मुस्लिम और मिश्रित समुदायों का अवैध अतिक्रमण और कब्जा 

उत्तराखंड और यूपी सिंचाई विभाग और टिहरी बांध परियोजना पुनर्निवास मंडल ऋषिकेश सिंचाई विभाग से  पांच पुरी गढ़ मीरपुर और राजपुर में  सैकड़ों परिवार को आश्रय सहायता हेतु कुछ ज़मीनें खेती बाड़ी के लिए दी गई थी। दशकों पूर्व पट्टे धारको ने इन पट्टे की जमीनों पर खेती करना शुरू कर दिया था। लेकिन इनमे से कुछ पट्टेधारकों ने अपने और रिश्तेदारों को बुलाकर बड़ी मात्रा में जमीन कब्जा ली और घर बनाकर अवैध कालोनी बसा दी थी और सुरक्षा में इस्तेमाल के लिए धार्मिक संरचना खड़ी कर एक बड़ा खेला करने की साज़िश रची गई थी अब जब सर्वे में इस प्रकरण का खुलासा हुआ तो मालूम हुआ कि कई एकड़ जमीन इन लोगों ने कब्जा ली और फिर खरीद फरोख्त का कारोबार भी करने लगे। इसमें कई राजनीतिक छुटभैय्ए नेताओ और महाराष्ट्र के महंत बताने वाले लोगों के संरक्षण के विषय भी सामने आए, लेकिन सीएम धामी ने स्पष्ट कर दिया कि कोई दबाव नहीं है और उन्हे जंगल से मैदान तक बिल्कुल अतिक्रमण मुक्त चाहिए, एक एक इंच सरकारी जमीन खाली करवाई जाएगी।

इस दौरान एसडीएम सदर हरिद्वार अजयवीर सिंह, टिहरी बांध परियोजना पुनर्निवास मंडल ऋषिकेश सिंचाई विभाग के आधिकारी, राजस्व अधिकारी और भारी पुलिस बल मौजूद रहे।



You Might Also Like...
× उत्तरी हरिद्धार
मध्य हरिद्धार
ज्वालापुर
कनखल
बी एच ई एल
बहादराबाद
शिवालिक नगर
उत्तराखंड न्यूज़
हरिद्धार स्पेशल
देहरादून
ऋषिकेश
कोटद्वार
टिहरी
रुड़की
मसूरी