ब्रेकिंग न्यूज़
1 . वार्षिक कला प्रदर्शनी "अभिव्यक्ति" – “ कण-कण में राम “ 2 . मुरादाबाद के भाजपा प्रत्याशी ठाकुर सर्वेश सिंह की अंत्येष्टि में शामिल हुए बहादुरपुर जट्ट के ग्राम प्रधान 3 . कुहु गर्ग के आईपीएस बनने पर श्री वैश्य बंधु समाज ने बांटी मिठाईयां 4 . रोजगार हेतु कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों की महत्वपूर्ण भूमिका 5 . सहारनपुर लोकसभा प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा के समर्थन मे उतरी पूर्व राज्यपाल और वर्तमान कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य 6 . देहरादून में दिवंगत कलाकार प्रह्लाद मेहरा की आत्मा की शांति हेतु शोक सभा का आयोजन 7 . रेलवे कर्मचारियों के शत-प्रतिशत मतदान को सुनिश्चित करने के लिए बैठक का आयोजन 8 . "परिजनों ने कराया नेत्रदान' "नेत्रदान महादान हरिद्वार ऋषिकेश टीम का 323 वां सफल प्रयास 9 . मतदान जागरूकता हेतु रैली का आयोजन 10 . संत महापुरुषों के प्रत्येक कार्य में होता है समाज का हित : महंत मुरारी दास 11 . आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह आज सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई 12 . जीजीआईसी ज्वालापुर की छात्राओं ने किया शांतिकुंज व देसंविवि का शैक्षिक भ्रमण 13 . मतदान जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक एवं रैली का आयोजन 14 . जल ही जीवन का आधार जल बिन सब बेकार-डॉ अनुपमा गर्ग 15 . मतदान जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला एवं रैली का आयोजन 16 . श्री वैश्य बंधु समाज महिला विंग ने किया होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन 17 . स्वर्गीय डॉक्टर नागेंद्र सिंह का 110वा जन्मदिन माल्यार्पण कर मनाया गया 18 . राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारियों के पंचकर्मीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 19 . पूर्णाहुति के साथ महारूद्र यज्ञ का हुआ समापन,भक्तों की भारी भीड़ रही मौजूद 20 . पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्रवृत्ति संत की और भक्ति संघ की : डॉ. शैलेंद्र 21 . पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्या मनोनीत 22 . शहर व्यापार मण्डल ने किया नवगठित इकाइयों का स्वागत 23 . मतदान जागरूकता के लिए छात्रोंओ ने निकाली रैली 24 . गुणवत्तापूर्ण कार्यों के साथ जनता के बीच जाना भाजपा की प्राथमिकता : आदेश चौहान 25 . रमजान का चांद नजर आते ही मस्जिदों में बढ़ी रौनक,अदा की जाएगी विशेष नमाज तरावीह 26 . संपूर्ण देश से 43 महिलाओं को अमृता शेरगिल महिला कलाकार सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया 27 . महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी कांस्टेबल पूनम सौरियाल 28 . उत्तराखंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन हरिद्वार का द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न 29 . विधायक आदेश चौहान की विधायक निधि से टिहरी विस्थापित कॉलोनी में शुरू हुआ सड़क निर्माण कार्य 30 . जांच में सिद्ध नहीं हुए साबिर पाक दरगाह प्रबंधक रजिया पर लगे आरोप,दोबारा संभाला पदभार 31 . नगर आयुक्त के समर्थन में आए निवर्तमान मेयर ने रूड़की विधायक पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप 32 . गुरु की भक्ति और शक्ति मुक्ति का आधार : संत बालकदास 33 . 220 किलो गौमांस के साथ गौकशी का आरोपी गिरफ्तार 34 . कार्यकर्ताओं से होती है पार्टी व पदाधिकारियों की पहचान : राजीव शर्मा 35 . विकास कार्यों के लिए नवोदय नगरवासियों ने जताया राजीव शर्मा का आभार 36 . आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा पार्षदों ने बनाई रणनीति 37 . रानीपुर विधायक ने शुरू कराया एक करोड़ से अधिक लागत की सड़क के पुनर्निर्माण का कार्य 38 . जीजीआईसी ज्वालापुर में 12वीं की छात्राओं को समारोहपूर्वक दी गई विदाई 39 . भाजपा शासन में जनता को मिल रहा सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ : राजीव शर्मा 40 . 18 फरवरी को स्वरोजगार नारी सम्मेलन आयोजित करेगा छनमन कैप चैरिटेबल ट्रस्ट 41 . उत्तराखंड विधानसभा से पास यूसीसी बिल पूरे देश को राह दिखाएगा : राजीव शर्मा 42 . उत्तराखंड विधानसभा से पास यूसीसी बिल पूरे देश को राह दिखाएगा : राजीव शर्मा 43 . निशुल्क चिकित्सा शिविर का सैकड़ों लोगों ने उठाया लाभ 44 . रुड़की में बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि से बढ़ी ठंड 45 . सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं कर रही सरकार : विशाल बिरला 46 . मसूरी शहर की विकास योजनाओं को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ली बैठक 47 . राष्ट्र निर्माण में शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थानों की अहम भूमिका : स्वतंत्र कुमार 48 . श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार ने किया महाराज अग्रसेन स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन 49 . भेल ओ.बी.सी.एसोसिएशन ने मनाई सावित्रीबाई फुले जयंती 50 . पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के विकास में जुटी केंद्र सरकार : अजय भट्ट

खनन के खेल में शामिल है मुख्यमंत्री धामी का परिवार : मातृ सदन

खनन के खेल में शामिल है मुख्यमंत्री धामी का परिवार : मातृ सदन

कुलदीप शर्मा


हरिद्वार। मातृ सदन ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर मुख्यमंत्री के परिवार पर खनन के खेल में संलिप्त होने का आरोप लगाया है। प्रेस वार्ता में कहा गया कि अभी गंगा की विभीषिका है कि आज रात भी भारी मात्रा में खनन हुआ है | हरिद्वार के डीएम और एसएसपी ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें कानून का डर नहीं है क्यूंकि इन्हें मुख्यमंत्री का प्रश्रय प्राप्त है | धामी जी के परिवार के लोग ही खनन के खेल में सीधा संलिप्त हैं | हमने धामी जी को इस विषय में 2 मार्च 2024 को पत्र भी दिया जिसका उन्होनें कोई जवाब नहीं दिया | साथ ही साथ इसी पत्र को हमने मोदी जी को भेजा है कि अब वे ही निर्णय करें नहीं तो हम अपनी धारणा बनाने के लिए बाध्य होंगे | अवैध खनन की तैयारी संध्या से ही होती है, हमें इसकी सूचना मिलती है, संबंधित अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी रात भर खनन होता है, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कोई संज्ञान नहीं लेते हैं। इसलिए हम अब उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखने जा रहे हैं कि वे इसका suo motu संज्ञान लें क्यूंकि इस ढंग की अराजकता के लिए छूट नहीं दी जा सकती, नहीं तो हम वाद दायर कर प्रशासनिक अधिकारियों की इस मिलीभगत को उजागर करेंगे | आप संविधान के रक्षक हैं, इसलिए आपका ये कर्तव्य बनता है कि इस मामले का सीधा संज्ञान लें।

अब नया वाकया सामने आ रहा है कि उत्तराखंड सरकार निजी कम्पनियों को रॉयल्टी चोरी पकड़ने का टेन्डर जारी करेगी और इससे केवल 4 जिलों से प्रत्येक वर्ष सरकार 303 करोड़ रुपये कमाएगी | इससे ज्यादा भ्रस्टाचार का और क्या प्रमाण होगा? खनन में जितना रिप्लेनिश्मन्ट होगा उतनी ही मात्रा में खनन होगा, तो मूल्यांकन पहले ही कैसे कर लिया गया? कौन अधिकारी और कौन वैज्ञानिक इस प्रकार की सलाह दे रहे हैं ? ये सब इसलिए हो रहा है क्यूंकि धामी जी परिवार के लोग स्वतः इसमें मिले हुए हैं | यहाँ उत्तराखंड में तो 35% कमिशन का चलन है, तो जो ये धामी जी हजारों करोड़ की परियोजनाएँ ला रहे हैं, उनमें से कितना धरातल पर उतर रहा है ? धामी जी के क्षेत्रवासियों ने ही उन्हें चुनाव में हरा दिया था, जनता ने उन्हें नकार दिया था, लेकिन फिर उन्हें दूसरी जगह से जितवाया गया | उनकी नीतियों से पहाड़ खाली हो रहे हैं और मैदान खोदे जा रहे हैं | अब तो हरिद्वार वासियों से कहना चाहेंगे कि उत्तराखंड से अलग ही हो जाएँ क्यूंकि हरिद्वार का उत्तराखंड में आना अभिशाप हुआ | ऊपर से पत्थर बहकर मैदान में नहीं आता है, इसलिए मैदान में यदि पत्थर खोद लेंगे तो लैन्स्लाइड होगा, अनेक आपदाएँ आएंगी | हरिद्वार में यही हो रहा है | अनेक शोधपत्र हैं कि यहाँ से यदि एक कतरा रेत भी उठाया जाएगा तो उसका प्रभाव सर्वव्यापक होगा |

उत्तराखंड में लगातार देवत्व का ह्रास हो रहा है | शायद ही कोई ऐसा दिन होगा जब उत्तराखंड में मौतें नहीं हो रही हों, हादसे होना, गाड़ी गिर जाना, पहाड़ों से पत्थर गिरना | 2 दिन पहले ही गणेश स्टोन क्रशर के पास खनन के गड्ढे में गिरकर एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई, ये न्यूज किसी अखबार में प्रकाशित तक नहीं हुई। इन सब के बीच जो बातें सामने आ रहीं हैं उससे एक बात स्पष्ट है कि धामी जी जैसे अधार्मिक, धर्मद्रोही, गंगाद्रोही, मानवता का द्रोही व्यक्ति बहुत ही कम होंगे | एक तरफ मंदिर के बाहरी सजावट के लिए करोडों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन दूसरे तरफ मंदिर के देवत्व को ही नष्ट किया जा रहा है | केदारनाथ-बद्रीनाथ को पूरी तरह नष्ट किया जा रहा है, पूरे हरिद्वार को तीर्थ नगरी कहा जाता है, यहाँ गंगा को ही बर्बाद किया जा रहा है | हरिद्वार के अधिकांश साधुओं को ही गंगा की वेदना समझ नहीं आती है, इसलिए वे साधु कहलाने लायक नहीं हैं | गंगा के शिव तुल्य पत्थरों के प्रति इनकी ममता नहीं है | सर्वसाधारण व्यक्ति के लिए सब संसाधन बंद हो गए हैं | हमें एक पुरोहित ने ही बताया कि पहले गरीब व्यक्ति तीर्थ स्थानों में पंडे-पुरोहितों के घर रुक जाते हैं, लेकिन अब उनके घर ही तोड़ दिए गए | मंदिर में पैसा देकर दर्शन करवाने की परिपाटी चल गई | साधुओं के भी अलग से दर्शन की व्यवस्था नहीं है | साधु तो अब इनके नजर में वहीं हैं जो चापलूस हैं | साधु को तो निर्भीक होना चाहिए, सत्य बोलने का साहस होना चाहिए, धर्म के साथ रहना चाहिए, हरिद्वार है तो गंगा के साथ रहना चाहिए | साधु अब सरकारी एजेंटों के पीछे घूमते हैं | आपलोग अपना इतिहास कलंकित करेंगे लेकिन मातृ सदन का इतिहास तो बनता जा रहा है, इसे कोई रोक नहीं सकता है | कालांतर में मातृ सदन का ही इतिहास रहेगा आपलोग कहाँ जाएंगे, ये तो कहा नहीं जा सकता | इसलिए सभी से और धामी जी से विशेष रूप से अनुरोध करेंगे कि गंगा के अभिशाप का भागी मत बनिए | हरिद्वार में खेल का मैदान बनाएंगे और यहाँ के तीर्थत्व का ह्रास करेंगे, ये वस्तुस्थिति है|

हरिद्वार में जिस गंगा में स्नान करके, जलपान करके लोगों की बीमारी दूर होती थी, NEERI की रिपोर्ट है कि गंगाजी में जो bacteriophage हैं, उसमें 17 बीमारियों को ठीक करने की क्षमता है | अथर्ववेद में भी आया है कि गंगाजी और अन्य नदियों के जल से ही कितनी बीमारियाँ ठीक होती हैं | नदियों को बर्बाद कर दिया गया, जिस गंगा जल के पान मात्र से बीमारियाँ ठीक होतीं है, उस गंगाजी के किनारे अब करोडों का अस्पताल बनेगा और सकल घरेलू उत्पाद बढ़ेगा, लेकिन गंगाजी स्वच्छ होंगी, इससे सकल घरेलू उत्पाद नहीं बढ़ेगा, इसलिए अस्पताल बनाओ ! ये जो विकास का मॉडेल है, ये जो ईकानॉमी है, ये घातक ईकानॉमी है !

अब प्रश्न ये भी उठता है कि गत वर्ष मातृ सदन में अत्यंत संदेहास्पद घटनाओं की जांच के संबंध में जो एसआईटी बैठी, उसको दबाने वाले कौन हैं? इसलिए हमारे पास जो प्रमाण हैं, उसके लिए या तो वे स्वयं आयें या उनके प्रतिनिधि आयें | जैसे हमने पूर्व में जब प्रमाण दिया कि कैसे उत्तराखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार हमें मरवाने के पीछे लगे हैं, तो जिस दिन, 13 सितंबर 2023, को हमारा बयान हुआ, उसी दिन आपने तत्कालीन एसएसपी अजय सिंह और जांच अधिकारी श्रीमती रेखा यादव दोनों ही अधिकारियों का ट्रैन्स्फर कर दिया | अब हम धामी जी को ही जिम्मेदार समझेंगे कि मातृ सदन के विरुद्ध जो षड्यन्त्र चल रहे हैं, इसके पीछे धामी जी ही हैं | ये सब उन्हीं के संज्ञान में हो रहा है | यदि धामी जी अब भी मौन रहते हैं तो हमने जो उन्हें 2 मार्च 2024 को पत्र दिया है, उसे हम सार्वजनिक करेंगे, तब धामी जी ये न कहें कि हमने उनकी मानहानि की है।



You Might Also Like...
× उत्तरी हरिद्धार
मध्य हरिद्धार
ज्वालापुर
कनखल
बी एच ई एल
बहादराबाद
शिवालिक नगर
उत्तराखंड न्यूज़
हरिद्धार स्पेशल
देहरादून
ऋषिकेश
कोटद्वार
टिहरी
रुड़की
मसूरी