कुहु गर्ग के आईपीएस बनने पर श्री वैश्य बंधु समाज ने बांटी मिठाईयां
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
हरीश वलेजा
प्रत्येक क्षेत्र में नाम रोशन कर रही हैं वैश्य समाज की बेटियां- पराग गुप्ता
हरिद्वार, 18 अप्रैल। उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी कुहु गर्ग के आईपीएस बनने पर श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार ने हर्ष व्यक्त करते हुए मिठाईयां बांटकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के मुख्य मार्गदर्शक पराग गुप्ता एवं संस्थापक अशोक अग्रवाल ने शुभकामनाएं देते हुए वैश्य समाज की बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही हैं। होनहार बैडमिंटन खिलाड़ी कुहु गर्ग की सफलता से अन्य बेटियों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पूर्व डीजीपी अशोक कुमार गर्ग उत्तराखंड के लोकप्रिय पुलिस अधिकारी रहे हैं। कुहु गर्ग भी अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाएंगी। उन्होंने कहा कि सभी अभिभावकों को बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। जिससे बेटियों को आगे बढ़ने के अवसर मिलें और वे विकास की मुख्यधारा में शामिल हो सकें। अशोक अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज बेटियों के संरक्षण संवर्द्धन में लगातार योगदान कर रहा है। मुकेश अग्रवाल, अरविन्द अग्रवाल, अशीष गुप्ता, रविंद्र गुप्ता, जय भगवान गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता, डा.अजय अग्रवाल, माध्विक मित्तल ने भी कुहु गर्ग को शुभकामनाएं दी।