स्वामी विवेकानंद एकेडमी के संरक्षक विमल कुमार के आशीर्वाद से संपन्न हुआ दिव्य-यज्ञ
स्वामी विवेकानंद एकेडमी के संरक्षक विमल कुमार के आशीर्वाद से संपन्न हुआ दिव्य-यज्ञ
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मनीषा सूरी/पीयूष सूरी
हरिद्वार।प्रगत भारत संस्था द्वारा सेवार्थ संचालित विद्यालय, स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल, ग्राम-कांगड़ी, श्यामपुर के प्रांगण में आज एक दिव्य-यज्ञ का आयोजन किया गया ।यज्ञ के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 मोहिन्द्र आहूजा जी (अध्यक्ष ) आरोग्य फॉर्मूलेशनस प्राइवेट लिमिटेड, सिडकुल, हरिद्वार और रोटरी क्लब कनखल के अध्यक्ष अक्षय अग्रवाल और सचिव प्रदीप अग्रवाल उपस्थित रहे।विशिष्ट अतिथि के रूप में अंजलि, विजेंद्र गर्ग, अंकित गर्ग, हार्दिक गर्ग उपस्थित रहे।नव वर्ष सबके लिए मंगलमय व कल्याणकारी हो, इस उद्देश्य के साथ विद्यालय के सभी बच्चों ने व बच्चों के अभिभावकों ने और संस्था व विद्यालय के सभी अध्यापकगण और सदस्यो ने यज्ञ में सहभागिता निभाई। स्वामी विवेकानंद एकेडमी के प्रधानाचार्य डॉ0 कमलेश कांडपाल जी ने मंत्र उच्चारण कर यज्ञ को संपन्न किया। संस्था के प्रबंधक सुदीप बनर्जी के नेतृत्व में संपूर्ण कार्यक्रम संपन्न हुआ।यज्ञ के पश्चात बच्चों को कोलगेट, नहाने का साबुन, सॉक्स व यश-शू-प्लाजा की ओर से स्कूल-शूज वितरित किए गए।पूजा के पश्चात बच्चों व अभिभावकों को मिठाई व फल वितरित किए गए।दिव्य-यज्ञ में विद्यालय की उप प्रधानाचार्य श्रीमती कविता बनर्जी, अध्यापिका मीनू सैनी, कु0 स्वाति, पूजा गढ़कोटी, गीता पाल, कीर्ति गुप्ता, रीना नेगी, खुशी, भोजन माता-संगीता उपस्थित रहे।