हरिद्वार स्वर्ग आश्रय संतोष देवी ट्रस्ट की मुहिम नर सेवा ही नारायण सेवा
हरिद्वार स्वर्ग आश्रय संतोष देवी ट्रस्ट की मुहिम नर सेवा ही नारायण सेवा
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार। 1 जनवरी ट्रस्ट की स्थापना दिवस पर "सभी जरूरतमंद लगभग 500 लोगों लिए नि:शुल्क भोजन (भंडारा) कराया गया, ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय कश्यप ने बताया की नर सेवा ही नारायण सेवा है, एवं इसके बाद हर महीने ट्रस्ट की और से भंडारा कराया जाएगा" हमारा लक्ष्य सभी जरूरतमंदों की सभी प्रकार से मदद करना है, इस शुभ अवसर प्रभा कश्यप, सुनीता कश्यप, राकेश भट्ट, रघुनाथ सक्सेना, राजेश कश्यप, दीपक गुप्ता, साधुराम कश्यप, पंडित उद्धव मिश्रा आदि मौजूद रहे,