आओ मिलकर करें कुछ नया,हर जीव के लिए अच्छा हो
आओ मिलकर करें कुछ नया,हर जीव के लिए अच्छा हो
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार।प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट रजि. मुरादाबाद के तत्वाधान में आस्था कॉलोनी मुरादाबाद में स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर राधा कुंज मंदिर पार्क में दिव्य पौधे रुद्राक्ष का रोपण किया गया।पौध रोपण के समय माननीय राष्ट्रपति महोदया द्वारा सम्मानित ग्राम पंचायत अमरावती के प्रधान पति अनिल चौधरी भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि न्यू ईयर के अवसर पर पौधरोपण करना एक बहुत अच्छी पहल है। हम सभी को पौधरोपण को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए।समाजसेवी देवेंद्र सिंह जटराना ने कहा कि पौधे लगाने के लिए हमें अवसर तलाशने चाहिए। क्योंकि पौधे हमारे जीवन के लाभकारी हैं।प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के संस्थापक/महासचिव पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल ने कहा कि इस न्यू ईयर कलेंडर वर्ष 2025 पर अवश्य ही कुछ नया होना ही चाहिए। ये सच है कि समय किसी के लिए रुकता नहीं मगर वह परिश्रम करने वालों के आगे झुकता अवश्य है। सफलता मन्नत से नहीं मेंहनत से प्राप्त होती है। जीवन बहुत सुन्दर है। नए साल में इसे और सुन्दर बनाओ। वर्ष 2025 आपका आनन्दमय व्यतीत हो और वो सब आपको प्राप्त हो जो आपका सपना है। साथ ही अपने व्यक्तिगत कार्य करते हुए अपने प्रकृति पर्यावरण को दूषित या प्रदूषित ना करें और ना ही करने दें। क्योंकि प्रकृति पर्यावरण के दूषित होंने पर हम स्वस्थ जीवन की कल्पना नहीं कर सकते । अत: इसलिय हम सभी मिलकर प्रकृति पर्यावरण बचायें , जीवन बचायें । पौधें लगायें । पालिथीन का प्रयोग ना करें । पौधे हमारे जीवनसाथी हैं।. हर समय प्रकृति के सानिध्य में रहें। प्रकृतिक संसाधनों का प्रयोग करें।समिति के कोषाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी युवा पर्यावरण चिंतक शुभम कश्यप ने कहा कि चाहें खुशी हो या गम आओ पौधे लगाएं हम अर्थात हर अवसर पर पौधे लगाएं और उनका संरक्षण करें।इस अवसर समाजसेवी देवेंद्र सिंह जटराना, राष्ट्रपति पुरुष्कार प्राप्त ग्राम पंचायत अमरावती प्रधान पति, मल्यार्थ फाउंडेशन के शुभांकर सिंह , प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के संस्थापक/महासचिव पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल , कोषाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी युवा पर्यावरण चिंतक शुभम कश्यप , सदस्य हरवेंद्र पाल , राजू सिंह , यशोदा , उमा शंकर, सचिन वर्मा , रविन्द्र शर्मा, कमलेश रस्तोगी, तन्मय पांडे, प्रशांत मेहरोत्रा सहित स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।