नशा उन्मूलन पर डिवाइन लाइट स्कूल के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। डिवाइन लाइट स्कूल जगजीतपुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन 'नशा उन्मूलन' पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी इंद्रदेई बिष्ट के मार्गदर्शन में यह रैली आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज से जट बहदरपुर की छंङ् बस्ती तक निकाली गई। इस रैली में स्वयंसेवियों ने स्लोगन तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन-जन को जागरूक किया। जैसे -'स्वस्थ समाज की यही पहचान नशा मुक्त हो हर इंसान। 'जब नशे का नाश होगा तब देश का विकास होगा' इन स्लोगनों के माध्यम से स्वयंसेवियों ने जट्टबहादुरपुर के लोगों को जागरूक किया। स्वयंसेवियों ने बौद्धिक कार्य में नशे से होने वाले नुकसान के बारे में चाट बनाकर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। श्री धर्मेंद्र चौहान जी द्वारा छात्रों को जन सेवा कार्य के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा कहा कि यह एक सराहनीय कार्य है इस जागरूकता रैली के माध्यम से ग्रामीण लोगों जीवन में परिवर्तन आएगा तथा नशा के दुष्प्रभाव के बारे में जान सकेंगे। डिवाइन लाइट स्कूल के प्रधानाचार्य जी द्वारा भी बच्चों को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा भी महत्वपूर्ण है इसलिए आपको शिविर आयोजन के उद्देश्य को पूरा करके सेवा कार्य करना है। विद्यालय के सहायक अध्यापक गोपाल दत्त ,मीनाक्षी मोघा ने भी इस कार्यक्रम में अहम् भूमिका निभाई।