स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार द्वारा आयोजित अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
गीतेश अनेजा
हरिद्वार। स्वास्थ्य विभाग की ओर से नव वर्ष में सभी को फिट रहने के उद्देश्य से एक अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका उदेशय सभी लोगो मे फिट रहने की जागरूकता और एक विशेष उदेशय “एनीमिया मुक्त हरिद्वार” के लिए लोगो मैं जागरूकता लाना भी है।
लोगो में खेल के माध्यम से ये संदेश देने के लिए स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी इस टूर्नामेंट मैं अपने खेल के जलवे दिखायेंगे।
समारोह का उद्घाटन सीएमओ हरिद्वार डॉ आर के सिंह ,पी एम एस डॉ विजयेश भारद्वाज,सीएमएस डॉ राजेश गुप्ता और सीएमएस डॉ संजय कंसल के द्वारा किया गया।
पहला मैच हरिद्वार हेल्थ वारियर A/ B और हरिद्वार हेल्थ वारियर C के बीच दिंनाक 05/01/2025 को खेला गया। आज का मैच 6/01/2025 को एच सी सी क्रिकेट क्लब जमालपुर कला जगजीतपुर मे खेला जाएगा। अगले मैच दिनाक 11/01/2025 और 12/01/2025 को भल्ला कॉलेज हरिद्वार मे अपराह्न 12 बजे से खेले जायेंगे।