नागेन्द्र इंटर कॉलेज बजीरा में शीतकालीन अवकाश के दौरान उपचारात्मक शिक्षण शुरू
नागेन्द्र इंटर कॉलेज बजीरा में शीतकालीन अवकाश के दौरान उपचारात्मक शिक्षण शुरू
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। नागेन्द्र इंटर कॉलेज बजीरा लस्या जनपद रुद्रप्रयाग के शिक्षक शीतकालीन अवकाश में छात्रों की कक्षाएं संचालित कर बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करा रहे हैं। विद्यालय में सामान्यत: गरीब परिवारों से छात्र छात्राएं पढ़ने आते हैं,जिनका मार्गदर्शन केवल ओर केवल विद्यालय के द्वारा किया जाता हैं। ऐसे बच्चों के भविष्य के प्रति विद्यालय सजग है। पहले दिन स्कूल के प्रधानाचार्य रतनमणी काला,अंग्रेजी प्रवक्ता बीरेंद्र सिंह राणा,गणित शिक्षक सतीश राणा,हिंदी शिक्षिका रश्मि नेगी व प्रीति बिष्ट,गृह विज्ञान शिक्षिका ज्योति नेगी हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को शीतकालीन अवकाश में उपचारात्मक शिक्षण करा रहे हैं। प्रधानाचार्य रतनमणी काला ने बताया है कि शीतकालीन अवकाश के दौरान प्रत्येक शिक्षक बारी बारी से दो दो दिन अपने विषयों का दस दिनों तक लगातार छात्र छात्राओं को बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करवायेंगे। कालेज में शीतकालीन अवकाश मेंअंग्रेजी,विज्ञान,गणित,सामाजिक विज्ञान,गृह विज्ञान,इतिहास,राजनीति विज्ञान,भूगोल,हिंदी आदि विषयों की अतिरिक्त कक्षाएं संचालित कर छात्रों को परिषदीय परीक्षा की टिप्स दी जाएगी। यह अतिरिक्त कक्षाएं हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं को देखकर चलाई जा रही हैं। इस बीच जागरूक बच्चे तो स्कूल आ रहे हैं,लेकिन कई बच्चे आ ही नहीं रहे। जिनको भेजने के लिए शिक्षक अभिभावकों से फोन पर आग्रह कर रहे हैं। इतना ही नहीं शिक्षक घर घर जाकर भी अभिभावकों को अपने पाल्य के प्रति सजग रहने की अपील कर रहे हैं।