बच्चों को चाइनीज मांझा के दुष्प्रभावों से अवगत कराएं अभिभावक : प्रदीप चौधरी
शिप्रा अग्रवाल/नीरज अग्रवाल
हरिद्वार। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने पंचपुरी की जनता से अनुरोध करते हुए कहा है कि वह अपने बच्चों को चाइनीज मांझे के दुष्प्रभाव से अवगत कराएं। साथ ही अपने बच्चों को चाइनीज मांझा खरीदने से रोक कर सामाजिक दायित्व का निर्वहन करें। प्रशासन से अनुरोध किया कि वह भी लगातार छापेमारी की कारवाई प्रभावी रूप से जारी रखे। प्रदीप चौधरी ने समस्त पंचपुरी के सामाजिक व्यापारिक संस्थाओं के पदाधिकारी से भी विन्रम अनुरोध करते हुए कहा कि जहां भी चाइनीज मांझा खरीदने और बेचने का पता चले उसकी प्रशासन द्वारा निश्चित एक फोन नंबर पर सूचना दें ताकि इंसानों व पशु पक्षियों पर चाइनीस मांझे के दुष्प्रभाव की रोकथाम हो सके।