आम आदमी पार्टी की पार्षद उम्मीदवार के कार्यालय उद्घाटन में उमड़ा जनसमूह
शिव प्रकाश शिव
हरिद्वार। 6 जनवरी 2025 को कनखल मोहल्ला आचार्यायान वार्ड नंबर 25 की आम आदमी पार्टी की पार्षद पद की उम्मीदवार कौशल्या देवी के कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर एक भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा जिसे देखकर अन्य दलों के प्रत्याशियों की बांछे ढीली होती नजर आई इस अवसर पर बोलते हुए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री संजय सैनी ने कहा हरिद्वार मेंआज सबसे बडा मुद्दा कोरीडोर का मुद्दा है आम आदमी पार्टी ने कोरीडोर के मुद्दे पर जनता के बीच जायेगी और सघर्ष जारी रहेगा! कौशल्या आम जनमानस से जुड़ी क्षेत्र की युवा कर्मठ नेता है उन्हें जो आपका प्यार और सहयोग मिल रहा है वही उन्हें भारी मतों से जीत दिलायेगा इस अवसर पर एक विशाल जनसंपर्क रैली भी निकली गई रैली श्रीमती रेखा वाल्मीकि शीतल चंचल के नेतृत्व में निकल गई जिसमें जनता का विशेष सहयोग रहा आम जनमानस नारे लगा रहे थे गली गली में शोर है वार्ड नंबर 25 में श्रीमती कौशल्या देवी का जोर है जीतेगी भाई जीतेगी कौशल्या देवी जीतेगी।