वार्ड 9 ब्रह्मपुरी से आजाद उम्मीदवार निशा चौहान ने किया जनसंपर्क
शिव प्रकाश शिव
हरिद्वार। ब्रह्मपुरी हरिद्वार वार्ड नंबर 9 से आजाद उम्मीदवार श्रीमती निशा चौहान ने कहा आज हरिद्वार की जनता के लिए कोरीडोर का मुद्दा छाया हुआ है! जि कारण जनता में डर का माहौल है! क्षेत्र में शिविर व्यवस्था, तथा ब्रहमपुरी के उपरी निशा ने कहा हरिद्वार में नगर विधायक विधुत व्यवस्था भुमि गत होने के बाद बिजली की समस्या से मुक्ति का दावा करते थे! जो खोखला दावा साबित हो रहा है! बिजली पहले हिस्सा पानी सप्लाई की कमी से झुझता है!बिजली की सम्सया जस की तस है! हरिद्वार 6 जनवरी 2025 ब्रह्मपुरी वार्ड नंबर 9 से आजाद उम्मीदवार के रूप में जनता के बीच अलमारी चुनाव चिन्ह लेकर विकास की गंगा बहाने की उम्मीद लेकर चुनाव मैदान में उतरी है आज उनके कार्यालय का उद्घाटन हुआ इस अवसर पर भारी जन सैलाब उनके समर्थन में देखने के लिए मिला उनके समर्थन में लोग नारेबाजी करते हुए कह रहे थे गली गली में शोर है निशा चौहान का जोर है जीतेगी भाई जीतेगी श्रीमती निशा चौहान जीतेगी इस अवसर पर कार्यालय उद्घाटन के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए श्रीमती निशा चौहान ने कहा मैं आपकी सेवा करने की उम्मीद लेकर आपके बीच आई हूं और मुझे पूर्ण उम्मीद है कि आपका प्यार और वोट दोनों मुझे मिलेंगे मैं आपकी सेवक बनाकर आपकी सेवा करूंगी बिजली पानी शिविर जैसी अनेकों समस्याओं का समय रहते निस्तारण करूंगी मेरी प्रमुखता क्षेत्र की जनता के लिए रेलवे लाइन के ऊपर पूर्व की तरह पुल बनवाने का रहेगा मै आपके सभी दुख दर्द में आपके साथ खड़ी रहूंगी मैं आपको वचन देता हूं कि आपकी बहन आपकी बेटी बनकर आपकी सेवा में तत्पर खड़ी रहूंगी क्षेत्र का विकास करूंगी हर आदमी हर माता बहन हर बड़े बच्चे का सहयोग करूंगी आपका साथ ही मुझे कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंचायेगा सभी माता बहन भाई मिलकर मेरा सपोर्ट करें और मतदान वाले दिन मेरे लिये वोट करें इस अवसर पर श्री अरविंद चौहान विजय कुमार सिम्मी परवीन कश्यप रूबी कश्यप मनोजानंद सहित भारी संख्या में जन समुदाय उपस्थित था जिन्होंने एक स्वर में नारेबाजी करते हुए गली-गली में शोर है इस बार नगर निगम के चुनाव में ब्रह्मपुरी वार्ड नंबर 9 से श्रीमती निशा चौहान का जोर है जीतेगी भाई जीतेगी श्रीमती निशा चौहान जीते के नारे लगाए।