मुख्यमंत्री धामी ने परिवार सहित रायपुर से मसूरी ट्रेक रूट पर की ट्रेकिग,चाय की चुस्कियों के बीच स्थानीय लोगों और पर्यटकों से किया संवाद
सुनील सोनकर
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को शहंशाही आश्रम मार्ग से ओल्ड टोल होते हुए जड़ीपानी तक ट्रेक किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। ट्रेकिंग से पूर्व मुख्यमंत्री धामी ने चाय की चुस्कियां ली और स्थानीय लोगों और पर्यटकों से संवाद किया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ट्रेक उन्होंने पहले भी कई बार किया है और इसे पर्यटकों व स्थानीय लोगों के लिए अधिक सुविधाजनक बनाया जाएगा। इसके तहत ट्रेक पर शौचालय और हवादार विश्राम स्थलों की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेष के विभिन्न पर्यटक स्थलों में विभिन्न प्रकार के ट्रैक है जिनको विकसित किया जाना है उन्होंने कहा कि राजपुर से मसूरी का ट्रैक काफी सुंदर है जिसको व्यवस्थित किया जाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं वह इसकी प्राकृतिक सौंदर्य और मूल रूप के साथ छेड़छाड़ ना की जाए इसको लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए हैं। ।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सभी ट्रैक रूट को सुविधाजनक बनाया जाएगा ट्रेक रूट पर लोगों की बैठने की व्यवस्था के साथ शौचालय का निर्माण कराया जाएगा जिससे देश-विदेश से उत्तराखंड आने वाले पर्यटक उत्तराखंड के विभिन्न ट्रेक रूट का आनंद ले सकें उन्होंने कहा कि इस बात शीतकालीन यात्रा को प्रारंभ किया गया है जिसका अच्छा परिणाम आ रहा है और आने वाले समय में यह उत्तराखंड के लिए गेम चेंजर बनाकर साबित होगा। जो दुकाने 6 महीने के लिए बंद हो जाती थी अब वह 12 महीने खुलेगी जिससे लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नगर निकाय चुनाव को लेकर बहुत अच्छी तैयारी है । भारतीय जनता पार्टी संगठन आधारित पार्टी है और सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर सभी चुनाव को लड़ते हैं और जीतते हैं ।इस बार निकाय में भारतीय जनता पार्टी बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के नगर निकाय चुनाव में कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न पदों में लड़ने को लेकर भारी संख्या में आवेदन किया था परंतु एक ही व्यक्ति को एक सीट के लिए प्रत्याशी बनाया जाता है इसको लेकर कुछ लोग नाराज हो जाते हैं परंतु संगठन द्वारा सभी नाराज लोगों को मना लिया है और सभी लोग एकजुट होकर चुनाव को जीतने के लिये काम करेंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा जमीनी स्तर से लेकर हर मोर्चे पर मजबूत है और चुनाव में शानदार प्रदर्शन करेगी।