आर्य कन्या इंटर कॉलेज बहादराबाद में एनएसएस शिविर के चौथे दिन हवन का आयोजन
हितेश चौहान/हन्नी कथूरिया
हरिद्वार। आर्य कन्या इंटर कॉलेज बहादराबाद का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस पर विद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट राजकुमार चौहान के द्वारा विद्यालय में हवन कराया गया जिसमें हमारे विद्यालय की प्रधानाचार्य शारदा चौहान कार्यक्रम अधिकारी शैली चौहान सह कार्यक्रम अधिकारी रीमा देवी सरला ,रितु ,आहूजा , संगीता रानी ,मनीष , उर्मिला एवं वरिष्ठ लिपिक गोपाल उपस्थित रहे कार्यक्रम अधिकारी ने वर्तमान और भविष्य की बढ़ती अर्थव्यवस्था और रोजमर्रा की जिंदगी में सबसे बड़ी चुनौती सीधे-सीधे डिजिटल निरक्षर ग्रामीण जनों को है। कैंप कमांडर अश्विनी, रेणु,स्नेहा, तानिया, मानसी, स्वाती , आरिका, सोनी , आदि स्वयंसेवियो के नेतृत्व में डिजिटल साक्षरता रैली निकाली गई। इस कार्यक्रम के चलते हमारे बीच जिला समन्वयक अधिकारी डॉक्टर एसपी सिंह के द्वारा रोचक निरीक्षण किया गया तत्पश्चात उन्होंने सभी स्वयंसेवियों को उज्जवल भविष्य की उचित राह चुनने की प्रेरणा दी तथा कार्यक्रम अधिकारी शैली व सह कार्यक्रम अधिकारी रीमा देवी के कार्यों की प्रशंसा की और सभी छात्राओं का उत्साह वर्णन करते हुए सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।