गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन का आयोजन
जपप्रीत सिंह
हरिद्वार। लक्सर में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज जी के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन का आयोजन किया गया।
नगर कीर्तन शुगर मिल गुरुद्वारा साहिब से पंच प्यारों की अगुवाई में सुबह तकरीबन 12:00 बजे शुरू होकर मिल गेट ,हरिद्वार रोड ,सब्जी मंडी, मेन बाजार,लोको, सिमली ,बालावाली तिराह,होते हुए तकरीबन 7 बजे शुगर मिल गुरुद्वारा साहिब मे समाप्त हुआ।
नगर कीर्तन की शुरूआत मिल प्रबंधक द्वारा पंच प्यारों को सिरोपा भेंट करकर की गई।।
संगत द्वारा नगर कीर्तन का जगह-जगह स्वागत किया गया, फूलों की बरखा की गई,प्रसाद बांटे गए ,वे पंच प्यारों वे गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी के आगे झाड़ू लगाने की सेवा की गई ।
नगर कीर्तन में गतका पार्टी द्वारा बहादुरी भरे करतब दिखाकर लोगों को आश्चर्यचकित किया गया।। वहीं नगर कीर्तन में सभी धर्म के लोगों द्वारा आगे आकर नगर कीर्तन का स्वागत किया गया वे एकता की मिसाल पेश की गई।