चाइनीज मांझे पर प्रशासन की कार्रवाई सराहनीय : सुनील सेठी
सचिन शर्मा
हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने जिला अधिकारी हरिद्वार समेत समस्त पुलिस प्रशाशन को चाइनीज मांझे पर जारी कार्यवाही के लिए बधाई देते हुए लगातार इस अभियान को जारी रखने की मांग की। सेठी ने बताया कि दिनांक 15 दिसंबर को मेरे द्वारा जिलाधिकारी को भेजे पत्र में मांझे पर सख्ती से प्रतिबंध लगाने की मांग की थी जिस पर जिला अधिकारी द्वारा इस संदर्भ में सख्ती के निर्देश जारी किए जिसका असर अब धरातल पर उतरता दिख रहा है एक युवक की मौत के बाद प्रशाशन ओर सख्ती के साथ अब कार्यवाही कर रहा है जिसके लिए प्रशाशन को हम बधाई देते हुए इस कार्यवाही को निरंतर जारी रखने की मांग करते है। सुनील सेठी ने समस्त जनता से निवेदन अपील करते हुए मांग की है कि वो भी अब अपने बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाए और उन्हें इस जानलेवा मांझे से दूर रखे पतंग उड़ाते समय उनका मांझा जांचे और अगर कोई व्यक्ति कही से मांझा लाए तो उसे नष्ट करते हुए पुलिस को उसकी सूचना करे। तभी इस जानलेवा मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध लग सकता है साथ ही बार्डर पर भी इसकी चेकिंग हो जिससे इसका आयात बंद हो सके।
मांग करने वालो में मुख्य रूप से अनिल कोरी, एस के सैनी, पंकज माटा, राहुल कुमार, सुनील मनोचा,भूदेव शर्मा, विनोद शर्मा, रवि बांगा, राकेश सिंह, पवन पांडे रहे।