38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल तेजस्विनी का जखोली में हुआ भव्य स्वागत
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। 38 वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर मशाल तेजस्वनी के तीसरे दिन जखोली पहुंचने पर बड़े उत्साह व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्वागत व अभिवादन किया गया। विकास खण्ड जखोली के ओंकारानंद इंटर कॉलेज जखोली,जीआईसी रामाश्रम व नागेन्द्र इंटर कॉलेज बजीरा लस्या सहित महिला मंगल दल कपणियां,विकासखण्ड जखोली के अधिकारी कर्मचारियों,तहसील प्रशासन सहित सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों एवं स्थानीय लोगों ने मशाल तेजस्वनी का जखोली पहुंचने पर जोरदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से स्वागत किया है। मंगलवार को कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग,युवाओं,खेल प्रेमियों एवं आम जनता ने 38 वें राष्ट्रीय खेल आयोजन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वक्ताओं ने कहा कि बडे ही सौभाग्य एवं गर्व की बात है कि 38 वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखण्ड में आयोजित किये जा रहे हैं। राष्ट्रीय खेलों को सम्पन्न करवाने के लिए व्यापक स्तर पर मशाल तेजस्वनी रैली के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। मशाल तेजस्वनी का जनपद में तीसरा दिन है,जो रुद्रप्रयाग व अगस्त्यमुनि सहित जखोली के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर लोगों को जागरूक कर रही है। इस अवसर पर कार्यक्रम को आकर्षित करने के लिए नागेन्द्र इंटर कॉलेज बजीरा लस्या,जीआईसी रामाश्रम के स्कूली छात्र छात्राओं के साथ ही महिला मंगल दल कपणियां की महिलाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस मौके पर विकास खण्ड जखोली मुख्यालय से रामाश्रम,बजीरा,गोर्ती,बुढ़ना,चिरबटियां तक मशाल तेजस्वनी रैली का भव्य स्वागत किया गया,जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों,कर्मचारियों सहित स्थानीय लोगों व भारी संख्या में स्कूली छात्र छात्राओं के साथ ही खेल प्रेमियों द्वारा जखोली में रैली का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज चौहान,सहायक खण्ड विकास अधिकारी सुरेश शाह,प्रधानाचार्य जीआईसी रामाश्रम,प्रधानाचार्य नागेन्द्र इंटर कॉलेज बजीरा,तहसीलदार बीएल आर्य,युवा कल्याण विभाग से विजय सिंह रावत,शिक्षिका उत्तमा,सतीश राणा,सुजान सिंह भण्डारी,जी.एस.चन्द्रवाल,मुकुन्दी शाह सहित अन्य मौजूद थे।