राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने मसूरी की जनता से भाजपा के लिए मांगे वोट
सुनील सोनकर
मसूरी। नगर पालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में सीधी टक्कर देखी जा रही है जिसको लेकर दोनों ही पार्टियों ने अपने शीर्ष नेतृत्व को मैदान पर उतार दिया है मसूरी भारतीय जनता पार्टी के द्वारा के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल मसूरी पहुंचे और उन्होंने लोगों से जनसंपर्क कर लोगों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह हैं। उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। नरेष बंसल ने कहा कि प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नीतियों से सहमत है और उनके द्वारा चलाई जारी जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित है क्योंकि उसका सीधा लाभ उनको मिल रहा है ।पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जो विकास के काम प्रदेश में हो रहे हैं ।उसे जनता लाभान्वित हो रही है। उन्होने कहा कि जनता ने मन बना लिया है कि स्थानीय निकायों में थ्री टियर सिस्टम की सरकार बनाने जा रहे है और मसूरी में भारतीय जनता पार्टी को बड़े अंतरो से विजय होने ा रही है। जिससे मसूरी का विकास तेजी से हो सके। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में कई लोग अपने फायदे के लिए क्षेत्रवाद जातिवाद आदि को फैलाने का काम कर रहे हैंपरंतु जनता सब कुछ जानती है और उसका जवाब उनके नेताओं को भारतीय जनता पार्टी को वोट करके दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और अन्य निर्दलीय पार्टी कोई भी मसूरी में भारतीय जनता पार्टी की टक्कर में नहीं है।
इस मौके पर राज्य मंत्री कैलाश पंत, भाजपा प्रत्याशी मीरा सकलानी, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, ओपी उनियाल, गंभीर पवार, धर्मपाल पवार, मोहन शाही, उमेद कुमाई, पवन, सौरभ खन्ना सहित कई लोग मौजूद थे।