मसूरी में अज्ञात बुजुर्ग का शव मिलने से मचा हड़कंप,युवती की रहस्यमय तरीके से मौत
सुनील सोनकर
मसूरी। माल रोड अम्बेडकर चौक पर एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। षव की सूचना मिलने पर मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात सबको कब्जे में लेकर जांच में जूट गई। मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि पिछले चार-पांच दिनों से माल रोड पर एक मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्ति घूम रहा था। लोगों ने बताया कि वह बोल भी नहीं सकता था। रविवार को देर रात को अंबेडकर चौक के पास उसका षव मिला है उन्होंने कहा कि प्रथम दृश्टा देर रात को काफी ठंड होने के कारण उसकी मौत हो गई होगी। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृत व्यक्ति करीब 65 वर्ष का है और उसके दाहिने हाथ में सुनील लिखा हुआ है उन्होंने कहा कि 72 घंटे तक शव को मोर्चरी में रखा जाएगा और अगर उसकी पहचान नहीं होती है तो उसकी विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं दूसरी ओर झारखंड से मसूरी घूमने आई एक लड़की की रहस्य में तरीके से मौत हो गई ।बताया जा रहा है कि झारखंड रांची से तीन लड़कियां मसूरी घूमने के लिए आई थी और मसूरी के होटल में रुकी हुई थी। सुबह के समय 26 वर्षीय एक लड़की की तबीयत खराब हुई जिसको मसूरी उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मसूरी कोतवाल ने बताया कि2 6 साल की निकिता चौधरी पुत्री प्रताप कुमार निवासी राची झारखंड अपने दो दोस्तों के साथ मसूरी घूमने आई थी सुबह उसकी तबीयत खराब होने के बाद उसे अस्पताल ले जाएगा जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है ।मृतिका के षव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर षव को े परिजनों के हवाले कर दिया गया है उन्होंने कहा कि पूरी घटना की जांच की जा रही है प्रथम दृश्टा लड़की की मौत हार्ट अटैक से होना प्रतीत हो रही है। इस मौके पर एसआई ज्योति पवार, एएसआई संजय कुमार मौजूद थे।