गढ़वाल विश्वविद्यालय से डांग जाने वाले रास्ते को खोलने के लिए हैं प्रयासरत - लखपत भण्डारी
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से डांग जाने वाला रास्ता विगत वर्ष 2020 में कोरोना काल के दौरान छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया था,कोरोना काल समाप्त होने के बाद भी यह रास्ता अभी तक नहीं खोला गया,जिस कारण डांग-आम्रकुंज व अन्य जगह के आम जनमानस सहित गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस रास्ते को खुलवाने के संबंध में आज गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति,कुलसचिव से इस संबंध में वार्ता की तथा ज्ञापन दिया। इस विषय पर कुलपति,कुलसचिव ने सकारात्मक आश्वासन दिया। उनके अनुसार इस मार्ग को जल्द ही पुनः चालू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इस पहल से न केवल स्थानीय जनता को राहत मिलेगी बल्कि विश्वविद्यालय की छात्रों के लिए भी आवागमन आसान होगा।
इस वार्ता में व ज्ञापन देने वालों में लखपत भंडारी,मनीष खंडूरी,अनमोल भंडारी,अमन पंवार,रिंकू धनाई आदि लोग उपस्थित थे।