निशुल्क चिकित्सा शिविर का सैकड़ों लोगों ने उठाया लाभ
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
सचिन शर्मा
हरिद्वार। श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं सबसे तेज प्रधान टाइम्स के संयुक्त तत्वावधान में कनखल स्थित प्राइमरी स्कूल नंबर 16 में 4 फरवरी 2024 कोे निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आंख,नाक,कान,दांत,मधुमेह व दिल संबंधी मरीजों को निशुल्क परामर्श के साथ-साथ दवाओं का वितरण भी एकदम निशुल्क किया गया।
मुख्य अतिथि एसडीएम अजयवीर सिंह ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि कनखल थानाध्यक्ष भावना कैंथोला ने शिविर की इएनटी इकाई का शुभारंभ किया। अतिथियों ने जनहित में लगाए गए इस शिविर के लिए श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं सबसे तेज प्रधान टाइम्स परिवार की सराहना करते हुए कहा कि जनसेवा के कार्यों में गैर सरकारी संस्थाओं के सहयोग से देश के विकसित बनने का मार्ग प्रशस्त होगा। क्षेत्र के सैकड़ों मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया।
शिविर में डॉ. मोहित वर्मा डायबिटिक कार्डियोलॉजिस्ट,डॉ. रणवीर सिंह ई एन टी विशेषज्ञ,डॉ. अजय कुमार सिंह,डॉ. राम,डॉ. प्रशांत लाम्बा ऑप्टिशियन व दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. निधि गर्ग ने सेवाएं दी।
इस अवसर पर प्राइमरी स्कूल नंबर 16 कनखल की प्रधानाध्यापक गीतांजलि शर्मा,श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष डॉ. पूनम गुप्ता,प्रधान टाइम्स परिवार प्रमुख सचिन शर्मा,गीतेश अनेजा,श्री वैश्य लेडीज क्लब प्रेसिडेंट संध्या अग्रवाल,संजय अग्रवाल,नीरज शर्मा आदि उपस्थित रहे।