स्वर्गीय डॉक्टर नागेंद्र सिंह का 110वा जन्मदिन माल्यार्पण कर मनाया गया
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
हरीश वलेजा
जस्टिस स्वर्गीय डॉ नागेंद्र सिंह के 110 वे जन्म दिवस पर सोमवार को दिल्ली रोड स्थित जस्टिस डॉक्टर नागेंद्र सिंह मेमोरियल लाइब्रेरी में एक सादे समारोह मे एक कार्यक्रम आयोजित किया गया l जिसमें प्रारंभ में डॉक्टर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया गया उसके बाद दीपक प्रज्वलित किया गया l
डॉ पीयूष कुमार निर्देशक ने बताया कि डॉक्टर सिंह का 110 वा जन्मदिन न्यूक्लियर बैन डे के रूप में मनाया जाता रहा है l विदित हो कि डॉक्टर नागेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में अध्यक्ष रहे एवं राष्ट्रपति वीवी गिरी ने इन्हें पद्म विभूषण की उपाधि से सम्मानित किया l यह 20 पुस्तकों के लेखक थे l इन्होंने इंटरनेशनल मैरिटाइम लॉ पर अनेक पुस्तके लिखी जिसका उपयोग आज विद्यार्थी कर रहे हैं इन्होंने क़ानून और विधि विषय पर भी पुस्तके लिखी l जिनका उपयोग आज कानून के छात्र कर रहे हैं
इस अवसर पर लाइब्रेरी के पदाधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित रहा l