रोजगार हेतु कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों की महत्वपूर्ण भूमिका
सबसे तेज प्रधान टाइम्स हरीश वलेजा
श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद्र कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुड़की जिला हरिद्वार में करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल के द्वारा रोजगार परक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के कम्युनिटी सोशल रिस्पांसिबिलिटी के अंतर्गत एचडीएफसी बैंक परिवर्तन के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री अतुल राजपूत, अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन रुड़की इंचार्ज ने छात्राओं को वर्तमान में रोजगार परक कौशल विकास कार्यक्रमों के प्रकारों एवं महत्व के विषय में जानकारी दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बनना चाहता है, किन्तु केवल शिक्षा के द्वारा नौकरी उपलब्ध होना वर्तमान में सरल नहीं है। विविध रोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं के प्रशिक्षित होने से रोजगार प्राप्ति की संभावना कई गुना अधिक बढ़ जाती है। इसलिए शिक्षा के साथ-साथ तकनीक एवं अन्य कौशल विषयों की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु सरकार एवं निजी संस्थानों द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम युवाओं के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। प्राचार्या डॉ अनुपमा गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी देश का भविष्य उसके युवाओं पर टिका होता है। युवा अपने ज्ञान व क्षमता से राष्ट्र विकास में महती योगदान दे सकते हैं पर इसके लिए उनका स्वयं प्रशिक्षित होना आवश्यक है। कुशल एवं योग्य युवाओं की मजबूत नींव पर ही एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सेल प्रभारी डॉ. कामना जैन ने कहा कि भारत में 65% आबादी युवाओं की है जो राष्ट्र की दिशा और दशा दोनों तय कर सकते हैं। लेकिन सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है । इसे दूर करने तथा उनकी ऊर्जा का प्रयोग राष्ट्र निर्माण में करने के लिए उन्हें विविध कौशल विकास कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रशिक्षित करना समय की मांग है। अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन से की टीम में कुमारी मीरा जोशी प्लेसमेंट ऑफिसर रोहित सैनी मिस ऑफिसर रजत सैनी कम्युनिटी मोबिलाइज आदि ने भी छात्राओं को विविध रोज गर्ग परख जानकारी दी छात्राओं ने विविध प्रश्नों के माध्यम से अपनी शंकाओं का भी समाधान किया ।कार्यक्रम में अंजलि प्रसाद,शाहिमा , काजल, रिक्की , रुचि, किरण आदि उपस्थित रहे।