जांच में सिद्ध नहीं हुए साबिर पाक दरगाह प्रबंधक रजिया पर लगे आरोप,दोबारा संभाला पदभार
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
पंकज राज चौहान
रुड़की। विश्व प्रसिद्ध पिरान कलियर शरीफ दरगाह साबिर पाक की प्रबंधक रजिया बहरोज ने दरगाह कार्यालय में पहुंचकर पुनः अपना कार्यभार संभाल लिया है। उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच पूर्ण होने पर दरगाह प्रबंधक ने यहां पहुंचकर साबिर पाक की मजार पर चादरपोशी की तथा अपने कार्यालय में बैठकर रुके कार्यों का निपटारा किया।
उल्लेखनीय है कि ठेके के मामले को लेकर दस दिन पूर्व दुकानदारों,जनप्रतिनिधियों एवं विपक्षी नेताओं द्वारा उन्हें यहां से हटाने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया था। रुड़की के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे लोगों से वार्ता कर प्रबंधक पर लगे आरोपों की जांच करने के बाद कोई निर्णय लेने की बात कहकर धरने को समाप्त करा दिया था। लगभग दस दिन बाद हरिद्वार के जिलाधिकारी द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया था कि दरगाह प्रबंधक के खिलाफ अगर किसी पास कोई भी प्रमाण है तो दस दिनों के अंदर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को उपलब्ध करा दिए जाएं। धरना प्रदर्शन में शामिल जनप्रतिनिधियों एवं अन्य लोगों द्वारा कोई भी ठोस दस्तावेज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को उपलब्ध नहीं कराए गए,जिस पर दरगाह प्रबंधक रजिया को पुनः बहाल करते हुए उन्हें चार्ज सौंप दिया गया है। शुक्रवार को उन्होंने दरगाह पहुंचकर कार्यालय में संबंधित दैनिक कार्यों का निस्तारण किया तथा दरगाह साबिर पाक पर हाजिरी देकर तरक्की तथा सूबे की उन्नति की दुआ की।
दरगाह प्रबंधन के खिलाफ विपक्षी नेताओं द्वारा रचे गए षड्यंत्र को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने भी अपनी गहरी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने तो उक्त मामले को लेकर मुख्यमंत्री से भी वार्ता करने तथा प्रबंधक को दरगाह में ही चार्ज दिए रखने की बात कही थी।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा की गई जांच में दरगाह प्रबंधक रजिया पर कोई भी आरोप सिद्ध न होने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भी प्रसन्नता व्यक्त की है तथा उन्हें चार्ज संभालने पर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
दरगाह प्रबंधक रजिया को बधाई देने वालों में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अनीश गौड व महमूद हसन बंजारा,प्रदेश उपाध्यक्ष जमीर हसन अंसारी,जिलाध्यक्ष अफजाल अली,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनीस अहमद,पूर्व जिला अध्यक्ष हाजी मोहम्मद मुस्तकीम,अनीस कस्सार,अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता राहुल मुल्तानी,शाहजबी अंजुम,प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी इमरान देशभक्त,इसरार अल्वी आदि प्रमुख हैं।