सीजीएचएस ने केंद्रीय पेंशनरों की सुविधा हेतु जारी की पॉकेट डायरी
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
राजीव चंदन
देहरादून। दून केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा प्रथम बार सीजीएचएस की जानकारियों से युक्त एक दिगदर्शिका (लघु पुस्तिका) केंद्रीय पेंशनरों की सुविधा हेतु जारी की गईं जिसका विमोचन आज प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुमार शर्मा -पूर्व डीडीजी आयुद्ध निर्माणी बोर्ड, विशिष्ट अतिथि एवं संरक्षक एन एन बलूनी तथा संगठन अध्यक्ष आर डी सेमवाल ने संयुक्त रूप से किया।
मुख्य अतिथि विरेन्द्र कुमार शर्मा ने पुस्तिका को बुजुर्ग पेंशनरों के लिए उपयोगी बताते हुए संगठन द्वारा प्रथम बार किये गये प्रयास की सराहना की! विशिष्ट अतिथि एन एन बलूनी द्वारा एसोसिएशन के कार्यों एवं पेंशनरों के हित में सार्थक प्रयासों की प्रशंसा की गईं, अध्यक्ष आर.डी. सेमवाल ने कहा कि उत्तराखंड सीजीएचएस में लाभार्थियों की विशाल संख्या के सापेक्ष वेलनेस सेंटरों की भारी कमी के कारण सारी समस्यायें उत्पन्न हो रही हैं और बुजुर्ग व अन्य लाभार्थियों को स्वास्थ्य सुविधा का समुचित लाभ नहीं मिल रहा है जिसके मद्देनजर एसोसिएशन विगत लंबे समय से निरंतर प्रयासरत है जिसमें स्थानीय सांसदों का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है जिसके फ्लस्वरुप हल्द्वानी सहित अन्य तीन जिलों में सीजीएचएस वेलनेस सेंटर खोले जाने का संवेदनशील मामला अंतिम मुकाम पर है! कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव अशोक शंकर ने किया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष-आई एस पुंडीर, कोषाध्यक्ष-अनिल कुमार उनियाल, संगठन सचिव- जे एन शर्मा, मीडिया प्रभारी- स्वामी एस. चन्द्रा, के पी मैठानी, पी के सिँह, डी पी बहुगुणा, नील कंठ जोशी, राजेंद्र प्रसाद, हर्ष प्रिय उनियाल एवं उमेश्वर रावत आदि उपस्थित थे।