थम गया प्रचार का शोर,शक्ति प्रदर्शन से गर्माया माहौल
मनन ढींगरा
ऋषिकेश, 21 जनवरी। नगर निगम चुनाव के लिए बना प्रचार का शोर आज थम गया। इसे देखते हुए सभी प्रत्याशियों ने चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए धुआंधार प्रचार की रणनीति तैयार कर ली है ।
भाजपा के प्रत्याशी शंभू पासवान ने आज श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के मैदान में कहा की भाजपा प्रत्याशियों को जिताकर ट्रिपल इंजन सरकार बनाएं। उन्होंने कहा नगर निगम में ट्रिपल इंजन सरकार बनने के बाद यहां का तेजी से विकास होगा।
जनसभा में हजारों लोग शामिल हुए । जनसभा में प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महेंद्र प्रसाद भट्ट, कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल, जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ,कुसुम कंडवाल ,अनीता मंमगाई आदि मौजूद रहे।
कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव, यूकेडी प्रत्याशी महेंद्र सिंह व निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद के समर्थक पूरी तरह ताकत के साथ प्रचार में जुटे । नगर में सभी मेयर प्रत्याशियों व पार्षद प्रत्याशियों द्वारा रेलियां निकाली गई । इस कारण आज मंगलवार का दिन शहर उफान पर रहा । नगर निगम ऋषिकेश में महापौर पद का चुनाव दो राष्ट्रीय दल भाजपा व कांग्रेस में हैं । निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद व क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी महेंद्र सिंह भी प्रचार में ताकत झोंक कर निकाय चुनाव को दिलचस्प बना रहे हैं ।
बता दे कि उत्तराखंड में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि 25 जनवरी को मतगणना की गिनती की जाएगी
चुनाव आयोग के नियम अनुसार पिछले 20 दिनों से बना प्रचार का शोर भी आज शाम 5:00 बजे थम गया ।
इसके बाद कोई भी प्रत्याशी क्षेत्र में किसी तरह से जनता को लुभाने के लिए प्रचार नहीं कर सकता है ।
रिटर्निंग ऑफिसर ने सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों को सूचित किया है कि आचार संहिता के नियमों का पूरा ध्यान रखा जाए कोई भी प्रत्याशी आचार संहिता के उल्लंघन का प्रयास न करें। उन्होंने आदर्श आचार संहिता के पालन का पाठ पढ़ाते हुए नियमों का पालन करने के निर्देश दिए । बताया कि चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार चुनाव प्रक्रिया की निष्ठा बनाए रखने के लिए प्रचार अभियान आज शाम मंगलवार 5:00 बजे तक ही हो पाएगा । इसके पश्चात प्रचार पूरी तरह से रोक दिया जाएगा । शाम 5:00 बजे के बाद कोई भी प्रत्याशी किसी भी प्रकार के प्रचार रैली, जुलूस या अन्य चुनाव प्रचार में शामिल नहीं हो पाएगा। इस पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा । चुनाव प्रचार के दौरान सभी उम्मीदवार और उनके समर्थक नियमों एवं शांति व्यवस्था का पालन करेंगे । किसी भी प्रकार के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया, कि सभी गतिविधियों लोकतांत्रिक मर्यादा के तहत हो, और मतदाताओं को निर्भीक वातावरण में मतदान का अधिकार प्रदान किया जाए । रिटेनिंग ऑफिसर ने राजनीतिक दलों से अपील की , कि वह निर्वाचन प्रक्रिया का सम्मान करें, और प्रशासन को निष्पक्ष चुनाव कराने में सहयोग दें।