नगर पंचायत कलियर से एआइएमआइएम प्रत्याशी के लिए मांगा जन समर्थन
सबसे तेज़ प्रधान टाइम्स
नसीब कुरैशी
हरिद्वार। नगर पंचायत कलियर से अध्यक्ष पद पर भाग्य आजमा रही फरजाना पत्नी राशिद कुरैशी AIMIM से समर्थित हैं। आने वाली 23 जनवरी को नगर पंचायत में वोट डाले जाएंगे। फरजाना के प्रतिनिधि नाजिम कुरैशी ने पंचायत में पडने वाले चार गांव में कलियर मुकर्ररपुर बेडपुर महमूदपुर में ताबड़तोड़ जनसंपर्क और जनसभाएं कर रहे हैं और 1 वार्ड से लेकर 9 वार्ड तक के सभी वार्ड में नाजिम कुरैशी ने आगामी 23 जनवरी को होने वाले नगर पंचायत चुनाव में AIMIM से समर्पित फरजाना के पक्ष में भारी संख्या में मतदान करने की अपील जनता से की। इसी दौरान उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अनेक वर्षों से उनका परिवार राजनीति के माध्यम से कलियर की जनता की सेवा करता चला आ रहा है आगे भी वह जन सेवा में कोई कोड कसर बाकी नहीं रखेंगे उन्होंने कहा है की जिस प्रकार का प्यार और आशीर्वाद उन्हें इस दौरान कलियर की जनता से मिल रहा है वह अपने आप में अद्वितीय है नाजिम कुरैशी ने कहा है कि जिस तरह पूर्व में जिला अध्यक्ष रहते हुए जो हमने कार्य किए हैं वह आज भी काबिले तारीफ है नगर पंचायत कलियर में हर वार्ड के मुख्य मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे और अस्पताल में फिजिशियन बाल रोग महिला रोग विशेषज्ञ डाक्टरों की तैनाती कराईं जाएगी अस्पताल में एक्स-रे अल्ट्रासाउंड वें ख़ून के नमूनों के सभी जांचों के लिए स्थायी व्यवस्था कराई जाएगी और नगर पंचायत सम्मानित जनता के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने काम किया जायेगा साथ हीं बच्चों को अच्छी और उच्च शिक्षा लेने में आने वाली समस्याओं को दूर किया जाएगा नगर पंचायत सम्मानित जनता के लिए समय समय पर सरकारी योजनाओं का कैंप लगाकर घर बैठे लाभ दिलाया जाएगा नगर पंचायत की जनता को राशन कार्ड आयुष्मान कार्ड वृद्ध विकलांग विधवा पेंशन के अलावा असहाय व कमजोर वर्ग के परिवारों को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी आर टी आई में बच्चों का दाखिला सहित केन्द्र व राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं का घर बैठे दिलाया जाएंगा।