एसपी जीआरपी ने ली माह दिसंबर की मासिक अपराध गोष्ठी
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
रंजीत गौतम
हरिद्वार। 21-01-2025 को तृप्ति भट्ट, पुलिस अधीक्षक, जीआरपी महोदया द्वारा वीसी के माध्यम से माह दिसंबर-2024 की मासिक अपराध गोष्ठी ली गई। सर्वप्रथम सभी थाना/शाखा प्रभारियों से उनके थाना/शाखा कार्यालयो में नियुक्त कार्मिको की समस्या पूछी गई, किसी भी थाना/शाखा प्रभारी द्वारा कार्मिको की कोई समस्या नहीं बताई गई। तत्पश्चात माह दिसम्बर -2024 मे सराहनीय कार्य करने पर निम्न कर्मी को इम्पलाय ऑफ द मन्थ घोषित किया गया-
कानि0 दीपक चौधरी, एस0ओ0जी0 जीआरपी।
तत्पश्चात् गोष्ठी में उपस्थित सभी थाना/चौकी एवं शाखा प्रभारियों को निम्न दिशा-निर्देश निर्गत किये गये-
सर्वप्रथम आगामी राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के सम्बन्ध में सभी रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।इसके अतिरिक्त जिन रेलवे स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खराब है उन्हे रेलवे विभाग व रेलवे सुरक्षा बल से समन्वय स्थापित कर तत्काल ठीक कराने हेतु निर्देशित किया गया ताकि आगामी राष्ट्रीय खेलों के अवसर पर रेलवे स्टेशनों पर चाक-चौबन्द व्यवस्था की जा सके।
गणतन्त्र दिवस के अवसर पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं लाभप्रद सूचनाओं से सर्वसम्बन्धित को अवगत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
वर्तमान में प्रचलित नशामुक्त अभियान के अन्तर्गत मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों में सघन चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
महिला सुरक्षा हेतु थानों में बनाये गये महिला हेल्प डेस्क पर महिला कर्मियों को नियुक्त करने व महिला से सम्बन्धित शिकायतों का समय से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त महिला अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में सादा वस्त्र में पुलिस बल की ड्यूटी नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया गया।
अपराध नियंत्रण हेतु रेलवे स्टेशनों में समुचित पुलिस बल की ड्यूटी नियुक्त करने व महाकुम्भ स्पेशल ट्रेनों एवं अन्य ट्रेनों में भी एस्कोर्ट ड्यूटी भेजे जाने हेतु निर्देशित किया गया।
ट्रेनों में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु पूर्व में प्रकाश में आये गैंगो का सत्यापन करने, सुनसान रेलवे ट्रैको पर पैट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
लम्बित विवेचनाओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाये ।
निरोधात्मक कार्यवाही जैसे- पुलिस एक्ट, एम0वी0 एक्ट, आबकारी एक्ट, व कोटपा एक्ट में अधिक से अधिक कार्यवाही की जाये ।
रेलवे स्टेशनों पर फोन चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही कर सीसीटीवी आदि के माध्यम से चैक कर आवश्यक कार्यवाही समय से करने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।
मा0 न्या0 से प्राप्त सम्मन/वारण्टो की शत-प्रतिशत तामील हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
हैल्प लाईन नम्बर 112,139, 1930, का रेलवे स्टेशनों में व्यापक प्रचार-प्रसार करायें ।
रेलवे सुरक्षा बल से समन्वय स्थापित कर पत्थरबाजी वाले स्थानों को चिन्हित कर जागरूकता अभियान चलाये जाने साथ ही सम्बन्धित के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त गोष्ठी/सम्मेलन में निम्न अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया
अनुज सिंह, थानाध्यक्ष थाना जीआरपी हरिद्वार
संजय शर्मा, थानाध्यक्ष थाना जीआरपी लक्सर
नरेश कोहली, थानाध्यक्ष थाना जीआरपी काठगोदाम
प्रवीना सिदौला, प्रभारी थाना जीआरपी देहरादून
प्रीति कर्णवाल, प्रभारी चौकी जीआरपी रूडकी
व उक्त के अतिरिक्त सभी प्रभारी चौकी, महिला हेल्प डेस्क प्रभारी व पुलिस लाईन/पुलिस कार्यालय जीआरपी के समस्त शाखा प्रभारी भी मौजूद रहे।