घरवालों से नाराज होकर ट्रेन में बैठी बालिका को जीआरपी चाइल्ड हेल्पलाइन ने परिजनों को सौंपा
मनन ढींगरा
हरिद्वार। 21/01/2025 को कॉलर जी आर पी द्वारा चाइल्ड हेल्प लाइन को एक बालिका के केस संबंधित सूचना दी गई कि बालिका राप्ती गंगा में लावारिस अवस्था में आ रही है। सूचना प्राप्त कर टीम मौके पर कॉलर द्वारा बताए गए पते पर पहुंची इसके पश्चात बालिका को टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया इसके पश्चात टीम द्वारा बालिका की काउंसलिंग कर नाम एवं पते की जानकारी प्राप्त कर उसके परिजन से संपर्क किया गया जिसमें उनके द्वारा बताया गया बालिका देहरादून सेलाकुई की रहने वाली है जो कि पिता एवं भाई की मारपीट से नाराज़ होकर घर से बिना बताए हरिद्वार आ गई है जल्द ही बालक के परिजन बालिका को लेने हरिद्वार आ रहे हैं। इसके पश्चात बालिका के परिजन हरिद्वार जी आर पी पहुंचे इसके पश्चात सभी बालिका एवं पिता जी संबंधित कागजों का निरीक्षण कर फार्म 20पर हस्ताक्षर कराकर बालिका को सहकुशल परिजन की सुपुर्दगी में दिया गया।
बालिका को रेस्क्यू करने में चाइल्ड हेल्प लाइन हरिद्वार से हुमा खान, जीआरपी हरिद्वार के थानाध्यक्ष अनुज सिंह,प्रदीप,विनोद, कुलदीप,सत्यवान, जोगेंद्र,राजकुमार, मुकेश बावरे शामिल रहे।