अयोध्या में रामलला प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार ने किया भव्य धार्मिक आयोजन
शिप्रा अग्रवाल/नीरज अग्रवाल
हरिद्वार। अयोध्या में रामलला के प्रकटोत्सव के पावन अवसर पर श्री वैश्य बंधु समाज, मध्य क्षेत्र, हरिद्वार ने भक्ति से ओतप्रोत आयोजन कर अपनी श्रद्धा और प्रसन्नता प्रकट की। यह भव्य कार्यक्रम हरिद्वार के प्रतिष्ठित पुराना अवधूत मंडल में आयोजित किया गया, जहां समाज के सदस्यों ने सुंदरकांड का सामूहिक पाठ किया और प्रभु श्रीराम के 108 माला का जाप किया।
कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति देखी गई, जो भक्ति में लीन होकर प्रभु श्रीराम की महिमा का गुणगान कर रहे थे। सुंदरकांड पाठ के दौरान पूरा वातावरण रामधुन और मंत्रोच्चारण से गुंजायमान हो गया। 108 माला जाप ने भक्तों को आध्यात्मिक ऊर्जा और गहन शांति का अनुभव कराया।
श्री वैश्य बंधु समाज की अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल ने कहा कि रामलला का प्रकटोत्सव भगवान श्रीराम के जीवन और उनके आदर्शों को स्मरण करने का उत्तम अवसर है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने का प्रतीक है।
आयोजन स्थल पुराना अवधूत मंडल को भव्य रूप से सजाया गया था। श्रीराम के भजनों और सुंदरकांड पाठ ने भक्तों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ संस्थापक शशि अग्रवाल ने कहा, "प्रभु श्रीराम का जीवन हमें सत्य, धर्म और सेवा का मार्ग दिखाता है। इस आयोजन का उद्देश्य केवल भक्ति नहीं, बल्कि समाज में रामजी के आदर्शों को स्थापित करना है।"
श्री वैश्य बंधु समाज के इस आयोजन में वैसे बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के परिवार सभी प्रमुख पदाधिकारी एवं समस्त सदस्य उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख पूर्व अध्यक्ष रितु तायल महामंत्री शालिनी अग्रवाल कोषाध्यक्ष अर्चना अग्रवाल नामित गुप्ता पूजा अग्रवाल राधिका अग्रवाल प्राची गुप्ता सीमा अग्रवाल संगीता अग्रवाल ललितेश गुप्ता अर्चना गुप्ता वर्षा गर्ग पूनम खंडेलवाल स्वीटी अग्रवाल अंजू अंजना गुप्ता हिमानी अग्रवाल पूनम गुप्ता शिल्पी गर्ग शिप्रा अग्रवाल नीति मेहता रागिनी गुप्ता रंगोली गोयल पूजा अग्रवाल मोहिता गुप्ता सुचिता गुप्ता नताशा गर्ग आदि ने प्रकटोत्सव की छटा बिखेरी और समस्त भक्तों ने एकत्रित होकर भक्ति में सराबोर कर दिया।