जीजीआईसी ज्वालापुर की छात्राओं ने किया शांतिकुंज व देसंविवि का शैक्षिक भ्रमण
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
पंकज राज चौहान
हरिद्वार। 28/3/24 को प्रधानाचार्या पूनम राणा ने खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद भानु प्रताप शर्मा,प्रधानाचार्य जीआईसी सलेमपुर की उपस्थिति में पी एम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर की छात्राओं के दल को शैक्षिक भ्रमण, "अध्यात्म और अनुसंधान", पर रवाना किया।
शैक्षिक भ्रमण पर शांतिकुंज पहुंची छात्राओं ने यज्ञशाला,वेद भवन,अद्वितीय पुस्तकालय व समाधि स्थल जैसे दर्शनीय स्थल देखे। "वेदों में समस्त विज्ञान अंकित है" विषय पर मनीषी प्रशिक्षको ने छात्राओं के साथ संवाद करते हुए हथकरघा से कपड़ा बनाना,रंग करना,विभिन्न कुटीर उद्योग,योग एवं दर्शन के साथ पुरातत्व जैसे विषयों पर बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दी। छात्राओं ने उसके पश्चात 1:00 बजे हरिद्वार का गौरव देव संस्कृति विश्वविद्यालय के लिए शांतिकुंज से प्रस्थान किया।
देव संस्कृति विश्वविद्यालय पहुंचकर छात्राओं के मार्गदर्शन हेतु भेजे गए गुरुजनों द्वारा सर्वप्रथम छात्राओं को सभा कक्ष में एकत्रित करके विश्व विद्यालय की स्थापना,उद्देश्य व उपलब्धियां प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाते हुए मार्गदर्शन किया गया। परामर्श सत्र में छात्राओं को बताया गया कि विश्वविद्यालय में कितने तरह के कोर्सेज व कक्षाएं उपलब्ध हैं,कितने तरह के ग्रेजुएट,पोस्टग्रेजुएट व अन्य तरह के प्रोफेशनल कोर्सेज चलाए जा रहे हैं। छात्राओं को परामर्श दिया गया कि वह यदि यहां पर प्रवेश लेती हैं तो भारत के साथ-साथ विदेश के उच्च संस्थानों में भी शिक्षा प्राप्त कर सकती हैं। यहां से शिक्षा पाने वाले छात्र-छात्राएं विदेशों में भी कार्यरत हैं। उसके बाद छात्राओं ने घड़ी की मशीन,एक्यूप्रेशर पार्ट व ध्वनि से संचालित घड़ी तथा अन्य दर्शनीय स्थलों का अवलोकन किया। विश्वविद्यालय प्रमुख ने छात्राओं के साथ फोटो खिंचवाकर उन्हें अपनी उपस्थिति से अनुग्रहित किया।
छात्राओं ने समीप में स्थित सप्तऋषि आश्रम,भारत माता मंदिर,चंडी पुल,डामकोठी जैसे मुख्य स्थान भी देखे। अंत में विद्यालय के प्रमुख पुरस्कृत प्रोजेक्ट गंगा स्वच्छता के अंतर्गत घाटों की स्वच्छता में भी श्रमदान किया गया। शाम 5:30 बजे छात्राओं का दल वापस विद्यालय पहुंचा।
शैक्षिक भ्रमण की प्रभारी श्रीमति अनुराधा व सह प्रभारी श्रीमति अंजना रही। भ्रमण में श्रीमति पुष्पा, श्रीमति संध्या,श्रीमति संगीता,श्रीमति शालिनी,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोज भंडारी,वरिष्ठ सहायक पंकज अग्रवाल सम्मिलित थे।
प्रधानाचार्या पूनम राणा ने छात्र हित में इस सुंदर आयोजन हेतु समग्र शिक्षा हरिद्वार,शांतिकुंज व्यवस्थापक,कुलपति देव संस्कृति विश्वविद्यालय,प्रधानाचार्य गायत्री विद्यालय का विशेष आभार प्रकट करते हुए छात्राओं का सहयोग करने के लिए शांतिकुंज के समर्पित कार्यकर्ताओं तथा गायत्री कुंज विद्यालय के अध्यापकों का भी हृदय से आभार व्यक्त किया।