जल ही जीवन का आधार जल बिन सब बेकार-डॉ अनुपमा गर्ग
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
हरीश वलेजा
श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद्र कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रुड़की में विश्व जल दिवस के अवसर पर ग्रीन ब्रिगेड समिति द्वारा शांति और समृद्धता विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर प्राचार्या डॉ अनुपमा गर्ग द्वारा छात्राओं को जल को सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित किया गया और छात्राओं से शपथ दिलवायी गई कि वह अपने जीवन में जल का महत्व समझेंगे और जल को सुरक्षित रखने की प्रयास करेंगे जिससे उन्हें भविष्य में होने वाले जल संकट का सामना ना करना पड़े। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपने जीवन में जल का महत्व समझे।महाविद्यालय की ग्रीन ब्रिगेड समिति हमारी धरा हमारी धरोहर के ध्येय वाक्य के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण का कार्य कर रही है। श्रीमती अंजलि प्रसाद ने जल संरक्षण विषय पर पीपीटी प्रेजेंटेशन द्वारा द्वारा छात्राओं को जागरूक किया। सुश्री शिल्पा ने छात्राओं को जल संरक्षण की विभिन्न विधियों से अवगत कराया उसके उपरांत डॉ पारुल चड्ढा ने रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सुन, पानी गए न ऊबरे मोती मानस चून के दोहे के साथ अपनी बात शुरू करते हुए छात्राओं को जल का महत्व शरीर के पांच तत्वों के संदर्भ में बताया उसके उपरांत डॉ ज्योतिका दुबे ने छात्राओं को जल संरक्षण हेतु मेरे प्रयास पर लेख आमंत्रित किया। इस अवसर पर प्र, डॉ कामना जैन, डॉ भारती शर्मा , डॉ अर्चना चौहान, अंजलि प्रसाद, डॉ पारूल चड्डा, शिल्पा, काजल,रुचि , साहिमा, आदि उपस्थित रहे।