संपूर्ण देश से 43 महिलाओं को अमृता शेरगिल महिला कलाकार सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया
सबसे तेज प्रधान टाइम्स हरीश वलेजा
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2024 के उपलक्ष में प्रदेश की अग्रणी कला समर्पित संस्था *उत्कर्ष ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश, लखनऊ* द्वारा देश भर से कला के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाली 43 महिला कलाकारों को *अमृता शेरगिल महिला कलाकार सम्मान 2024* से सम्मानित किया गया।
अकादमी के अध्यक्ष कला भूषण डॉक्टर राजेंद्र सिंह पुंढीर ने बताया की उत्कर्ष कला अकादमी उत्तर प्रदेश द्वारा देश भर में विभिन्न विषयों को लेकर समय-समय पर कलात्मक आयोजन किए जाते हैं इसी कड़ी में संस्था द्वारा देश के कलाकारों को समय-समय पर सम्मान दिया जाता है । इसी कड़ी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर देश की उत्कृष्ट महिला कलाकारों को सम्मानित करने पर संस्था गौरव की अनुभूति कर रही है। डॉ स्मिता तिवारी गोला खीरी, प्रोफ़ेसर डॉo चित्रलेखा सिंह मेवाड़ राजस्थान, डॉ कुमुद सिंह अयोध्या उत्तर प्रदेश, डॉ अनीता वार्ष्णेय अलीगढ़ उत्तर प्रदेश, डॉ सोनू द्विवेदी अल्मोड़ा उत्तराखंड, डॉ सविता रानी सक्सेना लखनऊ उत्तर प्रदेश, डॉ सरोज रानी वाराणसी उत्तर प्रदेश, डॉo कावेरी विज प्रयागराज उत्तर प्रदेश, डॉक्टर एकता बिष्ट श्रीनगर गढ़वाल उत्तराखंड, *डॉ अलका आर्य रूड़की उत्तराखंड* , डॉo प्रीति गुप्ता, रायसी हरिद्वार उत्तराखंड, डॉक्टर नम्रता स्वर्णकार जोधपुर राजस्थान, डॉ रेखा रानी शर्मा गोरखपुर उत्तर प्रदेश, डॉ सुनीता गुप्ता अलीगढ़ उत्तर प्रदेश, डॉ अनुराधा आर्य बरेली उत्तर प्रदेश, डॉ अनुपम मिश्रा नोएडा उत्तर प्रदेश, कु ,विनीता वर्मा जौनपुर उत्तर प्रदेश, डॉ सोनाली, डॉ क्षमा द्विवेदी उड़ीसा, डॉ पायल त्रिपाठी कोलंबिया यूएसए, डॉ ज्योति अग्रवाल प्रयागराज उत्तर प्रदेश, डॉ सारिका भारद्वाज बरेली उत्तर प्रदेश, डॉ कुमकुम भारद्वाज इंदौर मध्य प्रदेश, डॉ पुनीता शर्मा मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, डॉक्टर उपासना सिंह पटना बिहार, डॉ रश्मि सक्सैना उत्तर प्रदेश, डॉ अभिलाषा चौधरी कानपुर उत्तर प्रदेश, डॉ अर्चना रानी मेरठ उत्तर प्रदेश, डॉ योगेश्वरी फिरोजिया उज्जैन मध्य प्रदेश, डॉ रश्मि जोशी भोपाल मध्य प्रदेश, डॉ नीलम उपाध्याय प्रयागराज उत्तर प्रदेश को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इन सबकी उपलब्धि पर कला भूषण डॉक्टर राजेंद्र सिंह पुंडीर ने हर्ष व्यक्त किया और कहा कि नारी ही भविष्य के भारत के निर्माण में अपनी विशेष भूमिका निभाने वाली है । भारतीय संस्कृति में हमेशा नारी को उच्च स्थान दिया गया है वर्तमान के कुछ वर्षों में नारी के संबंध में पाश्चात्य भ्रांतियों को भारत में प्रचार प्रसार करके नारी का स्थान गौण किया गया । जोकि भारत जैसे देश में इस प्रकार की सोच असंभव है। अध्यक्ष ने सभी सम्मानित महिला कलाकारों का आभार व्यक्त किया और आशा भी की कि भविष्य में अकादमी द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों में अपनी सक्रिय सहभागिता से अकादमी के उद्देश्यों को पूर्ण करने में सहयोग प्रदान करेंगे।