मतदान जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक एवं रैली का आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
हरीश वलेजा
श्री सनातन धर्म कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय,रुड़की, हरिद्वार ,उत्तराखंड के द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढा़ए जाने हेतु मतदान जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा रैली के माध्यम से लोकतंत्र के इस महापर्व पर अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग अवश्य करने एवं अन्य को भी वोट डालने हेतु प्रेरित किया । रैली महाविद्यालय से निकल कर बी.टी.गंज बाजार क्षेत्र से होती हुई पी.एन.बी. बैंक, दिगंबर जैन मंदिर से निकल कर गंग नहर के पास से सिंचाई विभाग कॉलोनी के संपूर्ण क्षेत्र *से होते हुए महाविद्यालय परिसर में सम्पन्न हुई, इस रैली के माध्यम से छात्राओं ने जन सामान्य में अनिवार्य रुप से मतदान करने की अलख जगाई। विविध स्लोगनों जैसे बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता, नशे से ना नोट से किस्मत बदलेगी वोट से आन बान और शान से मतदान करें अधिकार से आदि नारे जोर शोर से बोले गए। छात्राओं द्वारा दिगंबर जैन मंदिर के सामने नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया । जिसमें उन्होंने सभी को व्यंग्यात्मक ढंग से यह बताने का प्रयास किया कि साड़ी ,लैपटॉप,शराब आदि के लालच में अपना कीमती वोट खराब ना करें बल्कि ऐसे दल को विजयी बनाएं । जो देश के हित में योगदान करें कुमारी प्रीति, मेधावी उर्वशी, रजनी, समरीन, नाजिया, गायत्री आदि ने नुक्कड़ नाटक में अभिनय किया। महाविद्यालय की स्वीप की नोडल ऑफिसर डॉ अर्चना चौहान एवं एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ . कामना जैन के दिशा निर्देशन संपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर के.एल.डी.ए.वी.कॉलेज, रुड़की के पूर्व प्राचार्य डॉ.बी. एल.अग्रवाल कार्यक्रम में उपस्थित रहे तथा छात्राओं के प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की । इस अवसर पर महाविद्यालय प्रवक्ता सुश्री शाहीमा, सुश्री काजल , सुश्री हर्षिता, सुश्री रिक्की, सुश्री रीवा श्रीमती किरण शर्मा, सुश्री रुचि आदि उपस्थित रहे।