"परिजनों ने कराया नेत्रदान' "नेत्रदान महादान हरिद्वार ऋषिकेश टीम का 323 वां सफल प्रयास
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
हरीश वलेजा
नेत्रदान के प्रति समाज में जन-जागरूकता बढ़ती जा रही है, लोग नेत्रदान के महत्व को समझने लगे हैं। दुःख की घड़ी में जब परिवार अपने परिजन के जाने के गम में व्यथित होता है, उसे घड़ी में भी परिवार के किसी व्यक्ति को नेत्रदान के बारे में याद दिला दिया जाए तो पूरा परिवार सहमति प्रदान कर देता है ,जबकि इसमें परिवार का कोई हित नहीं होता है ।
विस्तृत जानकारी देते हुए नेत्रदान कार्यकर्ता व लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष लायन गोपाल नारंग ने बताया कि गत दिवस रामनगर निवासी अधिवक्ता भारत तनेजा के 73 वर्षीय पिता लीलाधर तनेजा का निधन हो गया था । उनके निवास पर शोक प्रकट करने पहुंचे रक्तदान कार्यकर्ता अनिल अरोड़ा ने नेत्रदान पर परिचर्चा करके एवं परिजनों से सहमति प्राप्त कर एम्स हॉस्पिटल की नेत्रदान की रेस्क्यू टीम को सूचित किया। टीम ने उनके निवास पर जाकर दोनों कार्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिए। नेत्रदान महादान हरिद्वार- ऋषिकेश प्रमुख रामशरण चावला के अनुसार मिशन का 323 वां सफल प्रयास है जो अविरल चलता रहेगा।