ब्रेकिंग न्यूज़
1 . वार्षिक कला प्रदर्शनी "अभिव्यक्ति" – “ कण-कण में राम “ 2 . मुरादाबाद के भाजपा प्रत्याशी ठाकुर सर्वेश सिंह की अंत्येष्टि में शामिल हुए बहादुरपुर जट्ट के ग्राम प्रधान 3 . कुहु गर्ग के आईपीएस बनने पर श्री वैश्य बंधु समाज ने बांटी मिठाईयां 4 . रोजगार हेतु कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों की महत्वपूर्ण भूमिका 5 . सहारनपुर लोकसभा प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा के समर्थन मे उतरी पूर्व राज्यपाल और वर्तमान कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य 6 . देहरादून में दिवंगत कलाकार प्रह्लाद मेहरा की आत्मा की शांति हेतु शोक सभा का आयोजन 7 . रेलवे कर्मचारियों के शत-प्रतिशत मतदान को सुनिश्चित करने के लिए बैठक का आयोजन 8 . "परिजनों ने कराया नेत्रदान' "नेत्रदान महादान हरिद्वार ऋषिकेश टीम का 323 वां सफल प्रयास 9 . मतदान जागरूकता हेतु रैली का आयोजन 10 . संत महापुरुषों के प्रत्येक कार्य में होता है समाज का हित : महंत मुरारी दास 11 . आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह आज सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई 12 . जीजीआईसी ज्वालापुर की छात्राओं ने किया शांतिकुंज व देसंविवि का शैक्षिक भ्रमण 13 . मतदान जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक एवं रैली का आयोजन 14 . जल ही जीवन का आधार जल बिन सब बेकार-डॉ अनुपमा गर्ग 15 . मतदान जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला एवं रैली का आयोजन 16 . श्री वैश्य बंधु समाज महिला विंग ने किया होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन 17 . स्वर्गीय डॉक्टर नागेंद्र सिंह का 110वा जन्मदिन माल्यार्पण कर मनाया गया 18 . राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारियों के पंचकर्मीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 19 . पूर्णाहुति के साथ महारूद्र यज्ञ का हुआ समापन,भक्तों की भारी भीड़ रही मौजूद 20 . पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्रवृत्ति संत की और भक्ति संघ की : डॉ. शैलेंद्र 21 . पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्या मनोनीत 22 . शहर व्यापार मण्डल ने किया नवगठित इकाइयों का स्वागत 23 . मतदान जागरूकता के लिए छात्रोंओ ने निकाली रैली 24 . गुणवत्तापूर्ण कार्यों के साथ जनता के बीच जाना भाजपा की प्राथमिकता : आदेश चौहान 25 . रमजान का चांद नजर आते ही मस्जिदों में बढ़ी रौनक,अदा की जाएगी विशेष नमाज तरावीह 26 . संपूर्ण देश से 43 महिलाओं को अमृता शेरगिल महिला कलाकार सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया 27 . महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी कांस्टेबल पूनम सौरियाल 28 . उत्तराखंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन हरिद्वार का द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न 29 . विधायक आदेश चौहान की विधायक निधि से टिहरी विस्थापित कॉलोनी में शुरू हुआ सड़क निर्माण कार्य 30 . जांच में सिद्ध नहीं हुए साबिर पाक दरगाह प्रबंधक रजिया पर लगे आरोप,दोबारा संभाला पदभार 31 . नगर आयुक्त के समर्थन में आए निवर्तमान मेयर ने रूड़की विधायक पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप 32 . गुरु की भक्ति और शक्ति मुक्ति का आधार : संत बालकदास 33 . 220 किलो गौमांस के साथ गौकशी का आरोपी गिरफ्तार 34 . कार्यकर्ताओं से होती है पार्टी व पदाधिकारियों की पहचान : राजीव शर्मा 35 . विकास कार्यों के लिए नवोदय नगरवासियों ने जताया राजीव शर्मा का आभार 36 . आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा पार्षदों ने बनाई रणनीति 37 . रानीपुर विधायक ने शुरू कराया एक करोड़ से अधिक लागत की सड़क के पुनर्निर्माण का कार्य 38 . जीजीआईसी ज्वालापुर में 12वीं की छात्राओं को समारोहपूर्वक दी गई विदाई 39 . भाजपा शासन में जनता को मिल रहा सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ : राजीव शर्मा 40 . 18 फरवरी को स्वरोजगार नारी सम्मेलन आयोजित करेगा छनमन कैप चैरिटेबल ट्रस्ट 41 . उत्तराखंड विधानसभा से पास यूसीसी बिल पूरे देश को राह दिखाएगा : राजीव शर्मा 42 . उत्तराखंड विधानसभा से पास यूसीसी बिल पूरे देश को राह दिखाएगा : राजीव शर्मा 43 . निशुल्क चिकित्सा शिविर का सैकड़ों लोगों ने उठाया लाभ 44 . रुड़की में बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि से बढ़ी ठंड 45 . सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं कर रही सरकार : विशाल बिरला 46 . मसूरी शहर की विकास योजनाओं को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ली बैठक 47 . राष्ट्र निर्माण में शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थानों की अहम भूमिका : स्वतंत्र कुमार 48 . श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार ने किया महाराज अग्रसेन स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन 49 . भेल ओ.बी.सी.एसोसिएशन ने मनाई सावित्रीबाई फुले जयंती 50 . पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के विकास में जुटी केंद्र सरकार : अजय भट्ट

पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल ने किया रुद्रप्रयाग पुलिस लाइन,पुलिस कार्यालय व कोतवाली का निरीक्षण

पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल ने किया रुद्रप्रयाग पुलिस लाइन,पुलिस कार्यालय व कोतवाली का निरीक्षण
पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल ने किया रुद्रप्रयाग पुलिस लाइन,पुलिस कार्यालय व कोतवाली का निरीक्षण

रोहित मुखर्जी

रुद्रप्रयाग। 24 मार्च 2023 को करन सिंह नगन्याल, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, उत्तराखण्ड द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग के द्वारा पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय की सभी शाखाओं व कोतवाली रुद्रप्रयाग का वार्षिक निरीक्षण किया गया। 

प्रातःकाल पुलिस लाइन पहुंचकर परेड की सलामी ग्रहण कर परेड अभ्यास का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा पुलिस कार्मिकों द्वारा की जा रही परेड की सभी टोलियों का बारीकी से निरीक्षण कर कमाण्ड एवं कण्ट्रोल के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उपस्थित पुलिस उपाधीक्षकों व प्रतिसार निरीक्षक को निर्देश दिये गये कि पुलिस ग्राउण्ड में गेम्स इत्यादि खेलने के निर्देश दिये गये। परेड के उपरान्त पुलिस लाइन परिसर, बैरक, भोजनालय, कैश कार्यालय, गणना कार्यालय, स्टोर कार्यालय, परिवहन शाखा का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। 

पुलिस लाइन सभागार में जनपद के सभी पुलिस कार्मिकों का सम्मेलन लेकर समस्यायें पूछी गयीं। कतिपय कार्मिकों द्वारा उठायी गयी समस्याओं पर यथोचित निर्णय लिये जाने का आश्वासन दिया गया। उपस्थित सभी कार्मिकों को सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य करने के निर्देश दिये गये। टीम वर्क की भांति कार्य किये जाने के निर्देश दिये गये। निर्देश दिये गये कि विभाग की आपसे कुछ अपेक्षायें होती हैं, इन दायित्वों का निर्वहन अवश्य करें। जनपद में स्थित श्री केदारनाथ धाम की महत्ता विश्व स्तर पर है, यहां पर हर वर्ष देश विदेश से श्रद्धालुओं का आगमन होता है। ऐसे में मधुर एवं सौम्य व्यवहार का परिचय देकर अपने दायित्वों का निर्वहन किये जाने के निर्देश दिये गये। दायित्वों का निर्वहन करने के साथ ही अपने स्वास्थ्य का ध्यान भी रखे जाने के निर्देश दिये गये। आवंटित सरकारी सम्पत्ति एवं आवास इत्यादि का रख-रखाव सही ढंग से किये जाने के निर्देश दिये गये। पुलिस कार्मिकों के कल्याण हेतु नियमित रूप से कार्य किये जा रहे हैं। आगामी समय में होने वाली चारधाम यात्रा एक चुनौती है, इसे सुगम ढंग से कराने हेतु हमारा स्वयं का व्यवहार सही होना आवश्यक है। पुलिस की छवि सुधारने में हरेक की भूमिक है, ऐसा कोई भी कृत्य न करें, जिससे कि पुलिस की छवि धूमिल होती हो। हम लोग जन सरोकार से जुड़े हैं, और हमें जनता की सेवा करनी है। उपस्थित सभी कार्मिकों को याद दिलाया कि वे सड़क दुर्घटना के दौरान मदद करने वाले गुड समेरिटन व्यक्तियों के नाम अपने उच्चाधिकारियों तक पहुंचायें। ऐसे लोगों को प्रोत्साहित कर सम्मानित किया जाये। सामान्यतः किसी भी प्रकार की दुर्घटना इत्यादि में सबसे नजदीक आस-पास के लोग ही होते हैं, ऐसे में कुछ लोग जो कि मदद करने का आगे आते हैं, उनको सम्मानित किया जाना चाहिए। इस अवसर पर जनपद में अच्छा कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया गया।


सम्मेलन के उपरान्त जनपद के सभी थाना, चौकी व शाखा प्रभारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर अपराध अनावरण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये गये। साइबर ठगी व धोखाधड़ी के मामलों में त्वरित कार्यवाही किये जाने व विवेचनाओं को अनावश्यक लम्बित न रखे जाने के निर्देश दिये गये। एनडीपीएस के प्रावधानों के तहत कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। सूचनाधिकार के प्रकरणों पर अधिनियम के अनुरूप सूचना उपलब्ध कराये जाने तथा अपीलों का समय से निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। सूचना आयोग की अपीलों में पूर्ण जानकारी रखने वाले अधिकारियों को भेजे जाने के निर्देश दिये गये। सभी प्रभारियों का उत्साह वर्धन किया गया कि वे इसी प्रकार से अच्छे कार्य करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।


पुलिस कार्यालय की शाखाओं का निरीक्षण करते हुए आंकिक शाखा के निरीक्षण अवसर पर पुरानी ऑडिट आपत्तियों का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये गये। जीपीएफ एवं एनपीएस बुक की प्रविष्टियों को अद्यावधिक किये जाने के निर्देश दिये गये। जीपीएफ निकालने वाले कार्मिकों का उनसे सम्बन्धित लेजर से मिलान कर अद्यावधिक किये जाने के निर्देश दिये गये। सभी कार्मिकों के नॉमिनी का डाटा सही किये जाने तथा अभियान के तौर पर सभी पासबुक अपडेट करवाने के निर्देश उपस्थित पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग को दिये गये। प्रधान लिपिक शाखा का निरीक्षण कर कार्मिकों की प्रविष्टियों का अंकन ऑनलाइन किये जाने व सेवाभिलेखों की प्रविष्टियों को अद्यावधिक किये जाने के निर्देश दिये गये। सेवाभिलेखों का पंचवर्षीय सत्यापन कराये जाने के निर्देश दिये गये। लम्बित पत्रावलियों के निस्तारण हेतु अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये। संचार शाखा का निरीक्षण कर पोलनेट कक्ष एवं संचार कार्मिकों के दायित्वों की जानकारी ली गयी। स्थानीय अभिसूचना इकाई का निरीक्षण कर अभिसूचना संकलन किये जाने, पासपोर्ट वैरिफिकेशन, विदेशियों के पंजीकरण की जानकारी प्राप्त की गयी। क्षेत्राधिकारी रुद्रप्रयाग व क्षेत्राधिकारी गुप्तकाशी कार्यालयों में अपराध रजिस्टरों का निरीक्षण किया गया। अपराध रजिस्टरों में की जाने वाली प्रविष्टियों को सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों के स्वयं के हस्तलेख से किये जाने के निर्देश दिये गये।


कोतवाली रुद्रप्रयाग का निरीक्षण करते हुए महिला हैल्प डेस्क में नियुक्त महिला पुलिस कार्मिकों से संवाद स्थापित कर उनके द्वारा की जा रही कार्यवाही की जानकारी ली गयी। महिला की समस्या व शिकायत को शीर्ष प्राथमिकता पर लेते हुए उचित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। तदोपरान्त थाना परिसर, थाना कार्यालय, मालखाना, अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। थाने के मालखाने में कोई भी लम्बित माल न होने पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए थाना कार्यालय स्टाफ को ₹ 5000 का नगद पारितोषिक प्रदान किये जाने की घोषण की गयी। थाने से सम्बन्धित रजिस्टरों का अवलोकन कर अद्यावधिक किये जाने के निर्देश दिये गये। थाने को आवंटित शस्त्रों की साफ-सफाई सही पायी गयी। 


निरीक्षण के उपरान्त जनपद के पत्रकार बन्धुओं से मुखातिब होते हुए अवगत कराया गया कि वे यहां पर जनपद रुद्रप्रयाग के वार्षिक निरीक्षण हेतु आये हैं, निरीक्षण का उद्देश्य यही है कि हमारे में जो भी कमियां हैं, चाहे अभिलेखों में हो या कार्मिकों की कार्यकुशलता में, निरीक्षण के दौरान इसे दूर करने का प्रयास किया जाता है। आज यहां पर जनपद में नियुक्त पुलिस कार्मिकों द्वारा बहुत अच्छी परेड का प्रदर्शन किया गया है। अभिलेखों का रख-रखाव सही पाया गया है, उपलब्ध संशाधनों का सही ढंग से उपयोग किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान थाना मालखाना सही रखने पर रिवार्ड दिया गया है। जवानों से संवाद स्थापित किया गया है, सभी जवान जनसेवा के लिए तैयार हैं। इस वर्ष के यात्रा काल में जनपद रुद्रप्रयाग से सम्बन्धित आवश्यकताओं को पूरा कराया जायेगा। यहां पर सबसे कठिन यात्रा होती है, केदारनाथ धाम पहुंचने तक तकरीबन 16 कि0मी0 की पैदल दूरी तय करनी होती है। इस बार की यात्रा व्यवस्थाओं के सफल संचालन हेतु युवा एवं अनुभवी कार्मिकों को मिश्रित रूप से तैनात किया जायेगा। ताकि यात्रा का सरल व सुगम बनाया जा सके। इससे पहले जनपद के पुलिस अधीक्षक से भी वार्ता हुई है कि नियुक्त होने वाले पुलिस बल को भली भांति ब्रीफ किया जाये। उनको क्या करना है, क्या नहीं इस बारे में जागरुक किया जाये। साथ ही गौरीकुण्ड के चौकी प्रभारी से भी इस बार के यात्राकाल में की जाने वाली कार्यवाही का फीडबैक भी लिया गया है। इस बार यात्रा काल में काम करने वाले हरेक चाहे घोड़ा संचालक हो, डण्डी कण्डी हो या कोई भी सभी की पहचान के तौर पर उनके पंजीकरण एवं मोबाइल नम्बर का डाटा रखा जायेगा। कोई भी बिना पहचान के यात्रा मार्ग पर नहीं रह सकेगा। आगामी यात्रा काल में पुलिस की चौकियों को सुदृढ़ीकरण करते हुए पुलिस बल सहित एसडीआरएफ, पीएसी, जल पुलिस, पर्यटन पुलिस की तैनाती की जायेगी। यात्रा मार्गों में तैनात होने वाले पुलिस बल के रहने व खान पान के उचित प्रबन्धन किये जाने हेतु सम्बन्धित सभी जनपद प्रभारियों को निर्देश दिये जा रहे हैं। पुलिस बल की कमी के सन्दर्भ में अवगत कराया गया कि मैदानी जनपदों से यहां पर पुलिस बल की नियुक्ति की जायेगी। साथ ही पीएसी आई0आर0बी0 की भी तैनाती की जायेगी। और अतिरिक्त आवश्यकता पड़ने पर कुमायूं परिक्षेत्र से भी पुलिस बल नियुक्त कराया जायेगा। यात्रा मार्गों के सुधारीकरण से सम्बन्धित बिन्दु पर अवगत कराया गया कि मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तराखण्ड द्वारा यात्रा व्यवस्थाओं के सफल संचालन हेतु सभी विभागों को निर्देश दिये गये हैं, इस क्रम में पुलिस विभाग के स्तर से भी मार्गों का निरीक्षण भ्रमण कर पायी गयी कमियों को समय से ठीक करने हेतु सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित किया गया है। आगामी समय में मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में सम्बन्धित विभागों के स्तर से सड़कों का सुधारीकरण किया जायेगा। हैली सेवाओं के नाम पर होनी वाली धोखाधड़ी पर अवगत कराया गया कि इससे बचने का उपाय यही है कि सभी लोग किसी भी प्रकार के लोभ लालच में न आयें। केवल इंटरनेट पर सर्च करके किसी भी प्रकार की हैली सेवा के नाम पर बनी वेबसाइट पर न जायें। इंटरनेट में इस प्रकार के बहुत सारे फर्जी लिंक व वेबसाइट इत्यादि होते हैं। अब तक इस वर्ष के यात्रा काल हेतु हैलीकॉप्टर सेवाओं से सम्बन्धित कोई भी वेबसाइट लांच नहीं हुई है, आगामी समय में जैसे ही अधिकृत वेबसाइट लांच होती है, पुलिस के स्तर से भी इसका व्यापक प्रचार प्रसार कराया जायेगा। उनके द्वारा अपील की गयी कि किसी भी प्रकार के लोभ लालच या झांसे में न आयें। 

आज के वार्षिक निरीक्षक अवसर पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे, पुलिस उपाधीक्षक, रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक, गुप्तकाशी श्री विमल रावत, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन श्री गणेश लाल बण्डवाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग श्री जयपाल सिंह नेगी, गोपनीय सहायक आई0जी0 रेंज श्री के0एन0 चिलकोटी सहित जनपद रुद्रप्रयाग के सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।



You Might Also Like...
× उत्तरी हरिद्धार
मध्य हरिद्धार
ज्वालापुर
कनखल
बी एच ई एल
बहादराबाद
शिवालिक नगर
उत्तराखंड न्यूज़
हरिद्धार स्पेशल
देहरादून
ऋषिकेश
कोटद्वार
टिहरी
रुड़की
मसूरी