भाजपा महिला मोर्चे ने किया मिलेट्र्स टिफन बैठक का आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
पंकज राज चौहान
हरिद्वार। भाजपा महिला मोर्चा ने मिलेट्स टिफिन बैठक का आयोजन किया। बैठक में महिला मोर्चा की सदस्य महिलाएं अपने-अपने घरों से मोटे अनाज के विभिन्न प्रकार के व्यंजन बना कर लाई। सभी महिलाओं ने मिल-बैठकर इन व्यंजनों का आनंद लिया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष (आईवाईएम) घोषित किया है। भाजपा महिला मोर्चा पूरे भारत मे जुलाई माह को मिलेट माह के रूप में मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे भारत में कार्यक्रम किये जा रहे हैं। भाजपा महिला की प्रदेश अध्यक्ष आशा नोटियाल के निर्देशानुसार प्रदेश मंत्री रीता चमोली ने 17 जुलाई को न्यू शिवालिक नगर में मिलेट्र्स टिफिन बैठक आयोजित की। बैठक में महिलाएं अपने घर से टिफिन में मोटे अनाज के विभिन्न व्यंजन बनाकर लाई।
जिला उपाध्यक्ष मनु रावत ने कहा कि लोगों की थाली से दूर हो चुका ये मोटा अनाज अब हर भारतवासी की थाली में नजर आएगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसके मुरीद हैं। उन्हीं की कोशिशों का नतीजा है कि आज पूरा विश्व मोटे अनाज की अहमियत समझ रहा है। टिफिन बैठक में महिलाओं ने आपस में मिल-जुलकर मक्के की रोटी,भट्ट की पूड़ी चुटकानी,कुट्टू की पूड़ी,डूवके, भटिया गेहूं का दलिया,कुट्टू की पकौड़ी,चने का हलवा,पंजीरी के लड्डू आदि भिन्न-भिन्न व्यंजन आपस में मिलजुल कर खाए।
कार्यक्रम संयोजिका तारा नेगी ने कहा कि मोटा अनाज डायबिटीज और हार्ट पेशेंट के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है तथा रक्त की कमी को दूर करता है। जिला कार्यकारिणी सदस्य मंजू नोटियाल ने कहा कि मोटे अनाज को हमारे प्रधानमंत्री ने श्री अन्न का नाम दिया है। मोटा अनाज का उपयोग दैनिक भोजन में करना सबके लिए लाभकारी है। मोटा अनाज हीमोग्लोबिन बढ़ाता है। बच्चो और किशोरों में कुपोषण कम करता है।
टिफिन बैठक में मंजू नोटियाल,मनु रावत, पवनदीप, आदित्य गिरी, तारा नेगी ,सरिता नेगी, लक्ष्मी देवी, अनीता रावत, राधा डोभाल, प्रीति सिंह, संगीता चौहान,हीरा चमोला नीलम श्रीवास्तव, लक्ष्मी ढोडियाल, शिवानी शर्मा, वीणा जोशी, मीना जोशी, बिमला मेहता उपस्थित रही।