आपदा पीड़ितों के लिए स्पर्श गंगा एवं गंगा परिवार ने भेजी खाद्य सामग्री
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
पंकज राज चौहान
हरिद्वार। जनपद में बारिश और बाढ़ से प्रभावित हुए सैकड़ो जरूरतमंद परिवारों को स्पर्श गंगा और गंगा परिवार के संयुक्त तत्वावधान में राहत सामग्री (सूखा राशन) भेजी गई।
कार्यक्रम प्रभारी रीता चमोली ने बताया कि स्पर्श गंगा टीम लगातार प्रभावित क्षेत्रों में जाकर प्रशासन के सहयोग से लोगों के घरों से पानी निकलवा रही है। लोगो को भोजन पहुंचा रही है और पानी के टैंकरों की व्यवस्था करा रही है। उन्होंने बताया कि सेवा के इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए रविवार को स्पर्श गंगा प्रहरी पीड़ित परिवारों के घरों पर जाकर लक्सर,लंढोरा,मिलाप नगर,राजेंद्र नगर,सुभाष नगर,कृष्णा नगर,शास्त्री नगर,आजाद नगर,पनियाला,शिवपुरम,पाडली गुज्जर आदि में राहत सामग्री(सूखा राशन) पहुचायेंगे। स्पर्श गंगा की राष्ट्रीय संयोजिका डॉ आरुषि निशंक के नेतृत्व में स्पर्श गंगा टीम जगह जगह उन परिवारों को चिह्नित कर रही है,जो इस आपदा से प्रभावित हुए हैं। स्पर्श गंगा पीड़ित परिवारों में जाकर उनका हर तरह से सहयोग करेगी। स्पर्श गंगा का उद्देश्य मानव सेवा,माधव सेवा है।
कार्यक्रम संयोजक सावित्री मंगला,हेमा बिष्ट और मनु रावत ने आह्वान किया कि सभी संस्थाए पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आये और प्रशासन का सहयोग करें। सभी के छोटे छोटे प्रयासों से हम इस आपदा का सामना कर सकते हैं।
सावित्री मंगला,मनु रावत,नीलकमल,सर्वेश गोस्वामी, हेमा बिष्ट,तृप्ति कंसल,गीता कार्की,आशा धस्माना,दमयंती नेगी,नीता रानी,प्रभा भट्ट,मीतुषि,रश्मि कश्यप,पुष्पा बुड़ाकोटी,कमला कैन्थोला,मीनाक्षी तोमर,सरोजनी जदली,किरण सिंह,रेखा नेगी,आरती बोखण्डी,पुष्पा ऐठानी, अनीता शर्मा ने सेवा कार्य मे सहयोग किया।