स्वतंत्रता दिवस पर जीजीआईसी ज्वालापुर में देशभक्ति की धूम
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
पंकज राज/अंशु वर्मा
हरिद्वार। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर में देश का 77वां स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से भारत भूमि तथा भारत के शहीदों को नमन करते हुए मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम राणा के द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया। विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा झंडे को सलामी देने के उपरांत विद्यालय बैंड की सलामी,झंडा गीत,देशभक्ति के गीत एवं नारो से सारा माहौल देशप्रेम से भर गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय सुखवीर सिंह के पुत्र प्रदीप को विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। स्वर्गीय सुखबीर सिंह ने 1965 तथा 1971 के भारत-पाक संग्राम में भारत की ओर से विशेष योगदान दिया,जो भारतीय सेना में हवलदार के पद पर नियुक्त थे।
इसके पश्चात प्रधानमंत्री के पंच प्रणों की एनएसएस प्रभारी श्रीमती अनु सिंह के साथ,हाथ में मिट्टी लेकर विद्यालय की प्रधानाचार्य,समस्त शिक्षिकाएं,समस्त स्टाफ एवं समस्त छात्राओं के साथ शपथ ली गईं। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सदनवार देशभक्ति के नृत्य,भाषण,चार्ट तथा क्राफ्ट की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें विजयी छात्राओं को प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का निर्देशन गंगा सदन प्रभारी श्रीमती योग्यता नेगी ने किया व सफल मंच संचालन एनएसएस प्रभारी श्रीमती अनु सिंह के द्वारा किया गया। निर्णायक के रूप में श्रीमती सुषमा दास एवं श्रीमती शशिबाला की भूमिका रही। कार्यक्रम में श्रीमती स्वेच्छा चौहान, एवं श्रीमती संगीता प्रमुखरूप से व्यवस्था की भूमिका में रहीं । समापन वक्तव्य में प्रधानाचार्य पूनम राणा ने छात्राओं से अपने कर्तव्य पथ पर उत्कृष्टता से आगे बढ़ते हुए देश के विकास में सकारात्मक योगदान देने का आह्वान किया।