घर से लापता हुई 3 वर्षीय बालिका को एएचटीयू ने परिजनों को सौंपा
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मुरली शर्मा
हरिद्वार। लगभग 1 महीने पूर्व रोजी-रोटी की तलाश में शाहीन बाग दिल्ली से हरिद्वार आकर ज्वालापुर में रह रहे तलक पत्नी मोहम्मद सलमान के लिए दिनांक 14 11 2023 की दोपहर किसी सदमे से काम नहीं रही जब उनकी लगभग 3 वर्ष की बेटी अमायरा खेलते खेलते घर से बाहर निकल गई और फिर बच्ची का कोई सुराग कोई खोज खबर उन्हें नहीं मिली अचानक बेटी के गायब हो जाने से गरीब असहाय परिवार बहुत परेशान हो उठा और अनजान शहर में बेटी को इधर-उधर आज पड़ोस तलाश ने लगा परंतु उन्हें निराशा ही हाथ लगी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार को जब इस विषय के बारे में जानकारी हुई तो पुलिस उपाधीक्षक जूही मनराल के निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र कथित के प्रभार में तत्काल टीम गठित कर बच्ची की तलाश हेतु हरिद्वार में विशेष अभियान चलाया चलाया गया कड़ी मशक्कत व हरिद्वार की हर मोहल्ले हर गली में खोजना तलाश में के बाद बालिका को कड़च्छ मोहल्ला ज्वालापुर से सकुशल बरामद कर बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत कर आदेश अनुसार बाल कल्याण समिति हरिद्वार बालिका को परिजनों के सपुर्द किया गया बालिका को देखकर बालिका के परिवार ने चैन की सांस ली परिजनों द्वारा रोटी-रोटी हरिद्वार पुलिस की त्वरित करवाई के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार का हार्दिक आभार जताया गया और एक बार फिर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार द्वारा अनजान शहर में एक मां की खोई बेटी को तलाश कर एक पिता के आंसुओं को खुशी में बदला गया।